\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसभी प्रतीभाशाली, सिर्फ तराशने की जरूरत \\\\टं३३ी१त्र/रअम्बेकर की पूण्यतिथि पर प्रतिभाशालियों का सम्मानफोटो. 24परिचय. डा. अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण करते विधायक शशि भूषण हजारीकुशेश्वरस्थान पूर्वी: प्रखण्ड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा खोज सम्मान समारोह का आयेजन विद्यालय के प्राधानाध्यापक बबलू कान्त झा की अध्याक्षता में रविवार को हुई. बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की पूण्य तिथि पर आयोजित समरोह को संबोधित करते हुये स्थानीय विधायक शशिभुषण हजारी ने कहा कि प्रतिभा कमोबेश सभी बच्चों में रहती है. सिर्फ इसे निखारने की आवश्यकता है. जो जितना निखरता है वह उतनी उंचाई तक जाता है. बतौर मुख अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी मो शफीक ने खुद को गरीब परिवार के होने के नाते लालटेन से पढ़ने की बात कहते हुये कहा कि कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज हम यहां तक पहुंचे हैं. उन्होने समारोह में सैकड़ो बच्चो को मेहनत करने की सलाह दी. इनके अलावा सभा को समाजसेवी चन्द्रशेखर साह, शिक्षाविद रामचन्द्र पासवान, प्रो. शशिनाथ प्रसाद, लखन राय, भोला प्रसाद मुखिया, बैद्यनाथ मुखिया आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व अनुमण्डल पदाधिकारी तथा विधायक श्री हजारी ने दीप प्रज्जवलित कर संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर माला अर्पित किया. वहीं दूसरी ओर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में अब्वल अंक लाने वाले 50 छात्र/छात्राओ के बीच स्व. राम अवतार प्रसाद कानोडिया की छठी पुण्य तिथि पर उनकी याद में उनके सुपुत्र महेश कुमार कानोडिया ने अपनी ओर से सफल छात्र/ छात्राओ के बीच कॉपी-किताब सहित कई उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया. सभा का संचालन लखीन्द्र राम ने किया. मौके पर बीईओ नागेन्द्र प्रसाद सिंह, शिक्षक राज कुमार यादव, रमेश राय, वरनिया सीआरसीसी घनश्याम ठाकुर, देवेन्द्र राय, सुषमा कुमारी, मंजु कुमारी, अमरकान्त पोद्दार, मनोज पासवान, मधुकान्त राय, जीवछ राय, पांचो राय, जवाहर राय सहित ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसभी प्रतीभाशाली, सर्फि तराशने की जरूरत
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसभी प्रतीभाशाली, सिर्फ तराशने की जरूरत \\\\टं३३ी१त्र/रअम्बेकर की पूण्यतिथि पर प्रतिभाशालियों का सम्मानफोटो. 24परिचय. डा. अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण करते विधायक शशि भूषण हजारीकुशेश्वरस्थान पूर्वी: प्रखण्ड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में प्रतिभा खोज सम्मान समारोह का आयेजन विद्यालय के प्राधानाध्यापक बबलू कान्त झा की अध्याक्षता में रविवार को हुई. बाबा साहब डा. भीमराव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement