22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा को दें बढ़ावा: डीएम

सौर ऊर्जा को दें बढ़ावा: डीएम प्रतिनिधि, बांकाजिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में समाहरणालय में सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भारत सरकार ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए गैर प्रदूषण कारी […]

सौर ऊर्जा को दें बढ़ावा: डीएम प्रतिनिधि, बांकाजिले को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे की अध्यक्षता में समाहरणालय में सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भारत सरकार ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए गैर प्रदूषण कारी अक्षय ऊर्जा संसाधनों के उपयोग को प्रोत्साहन दे रही है. सरकार का मुख्य उद्देश्य जीवाश्म आधारित ऊर्जा की जगह पर सौर ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहन देना है. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह जहां विद्युत आपूर्ति संभव नहीं है व क्षेत्र डीजल आधारित विद्युत उत्पादन पर ही निर्भर रहने वाला है. वहां सौर फोटोमोलटाइक डिवाइस सिस्टम काफी उपयोगी साबित होगा. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी व सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में आमजनों एवं किसानों के बीच प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिये. अधिक से अधिक किसानों के बीच सोलर वाटर पंप वितरण की बात कही. उन्होंने कहा कि सोलर वाटर पंप से बिना लागत ही किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. सोलर वाटर पंप एवं रूफ टाप सोलर पावर लेने के लिए अभ्यर्थियों को आवासीय प्रमाण एवं फोटो पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. डीएम ने बताया कि रूफ टॉप सोलर पावर के लिए 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. सोलर वाटर पंप के लिए 75 प्रतिशत अनुदान है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें