13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मचक ने मानसी को सात रनों से हराया

धर्मचक ने मानसी को सात रनों से हराया मानसी. रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में धर्मचक क्रिकेट कल्ब ने एमसीसी मानसी क्रिकेट टीम को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवर में धर्मचक के खिलाडि़यों ने अपने […]

धर्मचक ने मानसी को सात रनों से हराया मानसी. रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में धर्मचक क्रिकेट कल्ब ने एमसीसी मानसी क्रिकेट टीम को एक बेहद ही रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवर में धर्मचक के खिलाडि़यों ने अपने सभी विकेट खोकर 96 रन बनाया. जवाब में उतरी मानसी के खिलाडि़यों ने अपने सभी विकेट खोकर मात्र 89 ही बना सकी. मैच में अम्पायर राकेश व रवि थे. आयोजक रणजीत ने बताया की टूनार्मेंट का फाइनल मैच 7 दिसम्बर को खेल जायेगा. फाइनल मुकाबला गोगरी जमालपुर और धर्मचक टीम के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन में स्कोरर संजीव, मनीष, आशुतोष ,अमन आदि का सहयोग रहा.वहीं शनिवार को खेले गये पहले सेमी फाइनल में जेसीसी गोगरी जमालपुर की टीम ने बेहद ही कड़े मुकाबला में 17 रनों से माड़र क्रिकेट कल्ब को हराया. टॉस जीतकर गोगरी जमालपुर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 16 ओवर में जमालपुर के चंदन के 46 रनों के सहयोग से 149 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी माड़र की टीम ने मो रजिक के 36 रनों की मदद से मात्र 132 रन ही बना सका. गोगरी जमालपुर के गोलू ने बेहतरीन बालिंग कर माड़र टीम के 5 विकेट लेने के सफल रहे. बहतरीन बालिंग के लिए गोलू को मेन ऑफ द मैच दिया गया. मैच के अंपायर श्रवण व रवि थे. आयोजक रणजीत ने बताया की टूनार्मेंट का दूसरा सेमी फाइनल मानसी व धर्मचक के बीच खेल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें