15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिजा घर की जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा

गिरिजा घर की जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा पूर्णिया कोर्ट. गिरजा चौक, पूर्णिया स्थित गिरजा घर के पादरी जैकब जानसन दास एवं भारत के मुख्य पादरी जॉन अगस्टीन के द्वारा गिरजा घर की जमीन बेचा जा रहा है. वहां कुछ दुकान का निर्माण भी करवाया गया है. यह अभियोग वाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया […]

गिरिजा घर की जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा पूर्णिया कोर्ट. गिरजा चौक, पूर्णिया स्थित गिरजा घर के पादरी जैकब जानसन दास एवं भारत के मुख्य पादरी जॉन अगस्टीन के द्वारा गिरजा घर की जमीन बेचा जा रहा है. वहां कुछ दुकान का निर्माण भी करवाया गया है. यह अभियोग वाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया के न्यायालय में सौरभ कुमार जोसफ द्वारा उनके अधिवक्ता बुद्ध प्रकाश मिश्रा ने दायर किया है. जिसका अभियोग पत्र सं 3697/15 है. वाद में कहा गया है कि स्थानीय गिरजा घर के पादरी जैकब जानसन दास ने देश के मुख्य पादरी लखनऊ के जान अगस्टीन, के साथ मिल कर गिरजा घर की जमीन स्थानीय जमीन दलाल के सहयोग से बेच रहे हैं. इस गिरजा घर में कुछ दुकान के निर्माण के लिए एकरार भी कर दिया गया है. जब इस बात की पुष्टि के लिए सौरभ कुमार जोसफ स्थानीय गिरजा घर पहुंच कर पादरी जैकब जानसन दास से पूछताछ किया तो वह उग्र हो गया. वह सौरभ से कहा कि मैं स्थानीय पादरी हूं एवं सहमति के लिए मैं जान अगस्टीन मुख्य पादरी से सहमति ले चुका हूं. हमें जो अच्छा लगेगा हम करेंगे. इसके उपरांत स्थानीय पादरी अपने गुर्गों के सहयोग से सौरभ कुमार जोसफ को गिरजा घर परिसर से बाहर निकाल दिया. इस घटना की सूचना देने जब स्थानीय केहाट थाना गया तो थानेदार ने इस वाद को न्यायालय में ले जाने की सलाह दी. तब न्यायालय में यह वाद दायर किया गया है. इस वाद की अगली सुनवाई दिनांक 13 जनवरी 2016 निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें