10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम सर्फि नदियों को गंदा न करने का संकल्प लें

हम सिर्फ नदियों को गंदा न करने का संकल्प लें(फोटो आयी होगी)जलस्रोत स्वच्छता अभियान की बैठक में बोले मंत्री सरयू रायजमशेदपुर . राज्य के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण आज अंतरराष्ट्रीय चिंता के विषय बन रहे हैं. श्री […]

हम सिर्फ नदियों को गंदा न करने का संकल्प लें(फोटो आयी होगी)जलस्रोत स्वच्छता अभियान की बैठक में बोले मंत्री सरयू रायजमशेदपुर . राज्य के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन एवं प्रदूषण आज अंतरराष्ट्रीय चिंता के विषय बन रहे हैं. श्री राय रविवार शाम बिष्टुपुर स्थित युगांतर भारती के कार्यालय में जल स्रोत स्वच्छता अभियान की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2004 में ही जल स्रोतों की स्वच्छता एवं उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दामोदर बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी, तब लोग हंसते थे कि पानी का सैंपल लेते फिर रहे हैं, इससे क्या होगा. पर दस वर्षों में ही स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि हर ओर जल संरक्षण एवं नदियों की सफाई की बात होने लगी है. श्री राय ने कहा कि ‘जलस्रोत स्वच्छता अभियान’ का उद्देश्य जनता को जागरूक करना नहीं है. जनता तो भुक्तभोगी है, जागरूक उन मेधावी मस्तिष्कवाले लोगों को करना है, जो सरकारी विभागों और बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऊंचे पदों पर बैठे हैं, जो नीतियां और कानून बनाते हैं और उन्हें लागू करने की जिम्मेवारी जिन पर है, वे अगर यह तय कर लें कि हमें अपने जलस्रोतों को प्रदूषित नहीं होने देना है, तो उन्हें कोई गंदा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आज नदियों की सफाई की बात हो रही है, लेकिन नदियां तो हर बरसात में स्वयं को साफ कर लेती हैं. हमें सिर्फ यह संकल्प लेना है कि हम नदियों को गंदा नहीं करेंगे. बैठक को बिहार की नदियों पर व्यापक शोध करनेवाले दिनेश मिश्र ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन मनोज कुमार सिंह, स्वागत भाषण अशोक गोयल, विषय प्रवेश आनंद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन मुकुल मिश्रा ने किया. बैठक में मुरलीधर केडिया, नंदजी प्रसाद जवाहरलाल शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, काशीनाथ सिंह, शशांक शेखर सिन्हा, विनय मिश्र, बंदेशंकर सिंह, आशुतोष राय, नवनीत सिंह, डॉ अनिल राय, सुनील श्रीवास्तव, विकास सिंह, चित्तरंजन वर्मा, संजीव सिन्हा, रीता सिंह, नीरू सिंह, राकेश सिंह, अनुज चौधरी, मनोज सिंह, गोपाल जायसवाल, सुररंजन राय, राजकुमार साह, राजेश नन्द, उमाशंकर सिंह, कमल किशोर, राजेश सिंह, नित्यानंद सिन्हा, नीरज सिंह, प्रमोद शर्मा, संध्या नंदी, परवीन सिंह, सूरज नारायण, राजेश साह, धर्मचन्द पोद्दार, विजय आनंद मूनका आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें