11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस डूबता जहाज : चंद्रप्रकाश चौधरी

कांग्रेस डूबता जहाज : चंद्रप्रकाश चौधरीफोटो (1) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री. (2) बैठक में पहुंचे ग्रामीण.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. दबांग, होटवार, जरियो समेत अन्य गांव में बैठक की. ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि पहाड़ी […]

कांग्रेस डूबता जहाज : चंद्रप्रकाश चौधरीफोटो (1) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री. (2) बैठक में पहुंचे ग्रामीण.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने रविवार को प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. दबांग, होटवार, जरियो समेत अन्य गांव में बैठक की. ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि पहाड़ी क्षेत्र है, जमीन काफी उपजाऊ है, लेकिन सिंचाई का साधन न होने से वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है. आलम यह है कि धान फसल के बाद ग्रामीण पलायन कर जाते हैं. पेयजल की भारी समस्या है. गरमी प्रारंभ होते ही समस्या उत्पन्न हो जाती है. मुख्य पथ की हालत बदतर हो गयी है. क्षेत्र में कॉलेज नहीं है. उच्च शिक्षा के लिए लोहरदगा या रांची जाना पड़ता है. जो पैसे के अभाव में संभव नहीं हो पाता है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए कृतसंकल्प है. सरकार किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. सरकार ने डीपीआर बनाने का आदेश दिया है कि सभी नदी, नालों में सिरीज चेकडैम बनाया जाये. ताकि वर्षा का पानी का संर्वधन हो एवं संचाई साधन बन सके. कमल किशोर भगत एक आंदोलनकारी नेता हैं. कांग्रेस पार्टी ने जो सत्ता में आने का सपना देखा है वह अधूरा सपना, सपना बन कर ही रह जायेगा. कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, उस पर कोई सवार नहीं होना चाह रहा है. लोहरदगा का समुचित विकास होगा. सरकार राज्य में सुशासन के लिए कृतसंकल्प है. मौैके पर ओमप्रकाश भारती, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, कबीर अंसारी, सोमा उरांव, राजेंद्र लोहरा, ललकू बैठा, अभिषेक कुमार, इंतखाब आलम, दिलीप दांगी, बाड़ो उरांव, लाल पंचमनाथ शाहदेव, कामेश यादव, अवधेश पाठक समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें