फाईल 21, अररिया की खबरें. फारबिसगंज के तिरस्कुंड गांव से 12 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के तिरस्कुंड गांव से एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में तिरस्कुंड वार्ड संख्या 11 की अपहृत छात्रा की मां के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में पीडि़ता ने बताया है कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री जो शुक्रवार को मध्य विद्यालय तिरस्कुंड पढ़ने गयी वह वर्ग सात की छात्रा है. विद्यालय जाने के क्रम में ही छात्रा का अपहरण द्वारिका कुमार दास पिता विजय दास तिरस्कुंड निवासी ने कर लिया. इस अपहरण की घटना में ओम प्रकाश दास, तार किशोर दास पिता विजय दास, विजय दास पिता स्व शिव लाल दास, सरिता देवी पति ओम प्रकाश दास तिरस्कुंड वार्ड संख्या 11 के भी सम्मिलित होने का आरोप लगाया गया है. अपहृत छात्रा की मां ने दिये गये आवेदन में पुलिस पदाधिकारी से अपहृत छात्रा की बरामदगी के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. – कहते हैं थानाध्यक्ष तिरस्कुंड के स्कूली छात्रा के अपहरण के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस संदर्भ में आवेदन प्राप्त हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मगर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
फाईल 21, अररिया की खबरें. फारबिसगंज के तिरस्कुंड गांव से 12 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण
फाईल 21, अररिया की खबरें. फारबिसगंज के तिरस्कुंड गांव से 12 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के तिरस्कुंड गांव से एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में तिरस्कुंड वार्ड संख्या 11 की अपहृत छात्रा की मां के द्वारा स्थानीय थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement