(जहानाबाद) : शकुराबाद बाजार में जाम लगने का सिलसिला जारी है. बभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित बाजार प्रांगण में सब्जी विक्रेता व ठेला वेंडरों के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर सब्जी बाजार लगने के कारण रास्ता संकीर्ण हो जाता है जिससे जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है.
जाम लगने के कारण वाहन चालकों के साथ- साथ अाम लोगों को भी काफी परेशानी होती है. कसबाई बाजार होने के कारण दोपहर बाद लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
हालांकि बाजार के बुद्धिजीवियों व व्यवसायियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से सब्जी बाजार मुख्य मार्ग पर से हटाने के लिए लिखित आवेदन भी दिया है बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि इस सिलसिले में अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ने बताया कि जाम की जानकारी मिली है इस बार कार्रवाई की जायेगी.