23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी के साथ निभायी जम्मिेवारी : आशा

ईमानदारी के साथ निभायी जिम्मेवारी : आशा फोटो-6डालपीएच-33कैप्सन-जनसंपर्क में आशा तिवारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. मेदिनीनगर उतरी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार आशा तिवारी ने रविवार को रजवाडीह,बडकागांव मेें जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रत्याशी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में तो वह प्रतिक मात्र […]

ईमानदारी के साथ निभायी जिम्मेवारी : आशा फोटो-6डालपीएच-33कैप्सन-जनसंपर्क में आशा तिवारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. मेदिनीनगर उतरी जिप क्षेत्र के सदस्य पद के उम्मीदवार आशा तिवारी ने रविवार को रजवाडीह,बडकागांव मेें जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. प्रत्याशी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में तो वह प्रतिक मात्र है. उनकी लडाई जनता लड़ रही है. यहां की जनता विकासपसंद है. उन्हें जनता द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी थी, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर इलाके में विकास का बेहतर माहौल तैयार किया है. यही वजह है कि इस चुनाव में जनता उनके साथ है. जनता का जो रूझान है, उससे वह अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. श्रीमती तिवारी ने कहा कि इलाके में जनता के भावनाओ के अनुरूप कार्य होंगे. इलाके में विकास का जो माहौल तैयार हुआ है, उसे बरकरार रखा जायेगा. उन्होंने विकास के लिए जनता से पुन: आशीर्वाद मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें