:6:::: कसीरा गांव में हाथी, दहशत में ग्रामीण एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया. मचान को तोड़ा. खलिहान में रखे धान को रौंदाग्रामीण पटाखा फोड़ कर भगाने में लगे. हाथी गुस्सा में है. लोगों को दौड़ाया. कई लोग बचे6 गुम 12 में झाड़ी में खड़ा हाथीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड से 15 किमी दूर कसीरा अंबाटोली गांव में एक जंगली हाथी घुस आया है. रविवार की सुबह पांच बजे हाथी घुसा है. अभी भी गांव के समीप पहाड़ की झाड़ी पर हाथी जमा हुआ है. ग्रामीण हाथी को खदेड़ने के लिए पटाखा फोड़ रहे हैं. कुछ लोगों ने पत्थर फेंक कर हाथी को मारा है. इससे हाथी गुस्से में हैं. पत्थर मारने के बाद कई बार हाथी ने लोगों को खदेड़ा है. डर से लोग भागे हैं. कुछ लोग भागने के क्रम में गिर कर घायल हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया गीता देवी के भतीजा राजा की मोटरसाइकिल को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. बाइक घर के सामने खड़ा था. जब हाथी गांव में घुसा तो सभी डर से घरों में दुबक गये. इसी दौरान हाथी ने बाइक को पैर से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. एक मचान को तोड़ कर गिरा दिया. खलिहान में रखे धान को रौंद दिया है. हाथी के गांव में ही जमे रहने से ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देने के लिए डीएफओ के मोबाइल पर संपर्क किया. लेकिन वे फोन रिसीव नहीं किये. इससे वन विभाग के अधिकारियों के प्रति लोगों में रोष है. ग्रामीणों के अनुसार हाथी अंबवा गांव से कसीरा गांव की ओर घुसा है. अंबाटोली के समीप पहाड़ है. वहां हर साल हाथी आते हैं. पहले तीन से चार हाथी आते थे, लेकिन इसबार एक ही हाथी गांव में घुसा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है. वन विभाग के फॉरेस्टर घनश्याम चौरसिया ने कहा कि हाथी पालकोट से होते हुए वृंदा गांव से होकर कसीरा गांव में घुसा है. रात तक वह कसीरा गांव से निकल कर जंगल में घुस जायेगा.
BREAKING NEWS
:6:::: कसीरा गांव में हाथी, दहशत में ग्रामीण
:6:::: कसीरा गांव में हाथी, दहशत में ग्रामीण एक मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया. मचान को तोड़ा. खलिहान में रखे धान को रौंदाग्रामीण पटाखा फोड़ कर भगाने में लगे. हाथी गुस्सा में है. लोगों को दौड़ाया. कई लोग बचे6 गुम 12 में झाड़ी में खड़ा हाथीप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड से 15 किमी दूर कसीरा अंबाटोली गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement