23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब मानव कल्याण के थे प्रेरणा श्रोत

बाबा साहब मानव कल्याण के थे प्रेरणा श्रोत महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथिकिसी जाति धर्म की नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज की हित की बात करते थे बाबा साहब जिला भर में आयोजित किये गये कई कार्यक्रमफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का 60वां महापरिनिर्वाण […]

बाबा साहब मानव कल्याण के थे प्रेरणा श्रोत महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथिकिसी जाति धर्म की नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज की हित की बात करते थे बाबा साहब जिला भर में आयोजित किये गये कई कार्यक्रमफोटो-5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का 60वां महापरिनिर्वाण दिवस समारोह पूर्वक जिला भर में मनाया गया. राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा अांबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष गोपी रविदास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम में सदस्यों ने भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर के बताये समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. अध्यक्ष गोपी रविदास ने कहा कि बाबा साहब किसी जाति धर्म की नहीं बल्कि पूरे मानव समाज की हित की बात करते थे . विश्व के मानव कल्याण के प्रेरणा श्रोत के रूप में बाबा साहब हमेशा याद किये जायेंगे. कार्यक्रम में सचिव कामेश्वर रविदास, बालदेव महथा, विनोद रविदास, अर्जुन राम, अरविंद कुमार, गौरी पासवान, चंद्रशेखर प्रसाद, मनोहर पासवान, रामकृष्ण राजवंशी, चंद्रिका मोची, बाबू लाल रविदास, धर्मदेव पासवान, मौजी राम, अरुण कुमार, पिंटू दास सहित अनेकों लोग शामिल थे. इधर, भारत स्काउट गाइड के जिला इकाई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कैंप में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी . जिला सचिव राम अकबाल शर्मा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन चरित्र पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में रीना कुमारी, खुशबू, कोमल आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद स्काउट एंड गाइड द्वारा सफाई भी की गयी. कार्यक्रम में प्रशिक्षक रंजीत कुमार, संतू कुमार, मिथिलेश कुमार व कैप्टन ललित प्रभा आदि उपस्थित थे. इधर, बामसेफ व मूल निवासी संघ द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. बामसेफ के अध्यक्ष गोपाल शरण की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बहुजन समाज के लिए संविधान में दिये गये अधिकारों व कर्तव्यों पर चर्चा की गयी. सभा का संचालन जय राम प्रसाद ने किया. मूल निवासी संघ ने बहुजन समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इक्कट्ठा होने की बात कही गयी. कार्यक्रम में डॉ सत्यनारायण, उमेश प्रसाद, अभिषेक कुमार, जिला सचिव आलोक कुमार, विजय चंद्रवंशी आदि ने संबोधित किया. इधर डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास में समारोह पूर्वक पुण्यतिथि मनायी गयी. छात्र नायक विजय चौधरी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में छात्रावास में बनी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प छात्रों ने लिया. कार्यक्रम में अधीक्षक प्रो विशुनदेव पासवान, सुबोध पासवान, राजीव कुमार, पिंटू पासवान व जदयू जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत छह दिसंबर आंबेडकर जी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी. परिषद के छात्र नेताओं ने प्रभातफेरी निकाल कर बाबा साहब के बताये मार्गों पर चलने की अपील की. आंबेडकर पुस्तकाल तथा आंबेडकर छात्रावास में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. जिला संगठन मंत्री अंकित शाही के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभातफेरी में कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें