22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतक्रिमण के नाम पर गरीबों पर जुल्म : सांसद

अतिक्रमण के नाम पर गरीबाें पर जुल्म : सांसद फ्लैग ::: डीसी-एसएसपी से करेंगे बात, शहर में बेहतर हाे विधि व्यवस्थाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि पुराना काेर्ट परिसर में अतिक्रमण हटाआे अभियान के नाम पर प्रशासन ने गरीबाें पर जुल्म ढाहने का काम किया है. यहां शांति के साथ गुजर-बसर […]

अतिक्रमण के नाम पर गरीबाें पर जुल्म : सांसद फ्लैग ::: डीसी-एसएसपी से करेंगे बात, शहर में बेहतर हाे विधि व्यवस्थाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि पुराना काेर्ट परिसर में अतिक्रमण हटाआे अभियान के नाम पर प्रशासन ने गरीबाें पर जुल्म ढाहने का काम किया है. यहां शांति के साथ गुजर-बसर कर रहे सैकड़ों परिवारों को प्रशासन ने बिना किसी योजना के उजाड़ दिया. प्रशासन काे चाहिए था कि उन्हें व्यवस्थित ढंग से बसाता आैर हर दिन या फिर माह के हिसाब से उनसे एक मुश्त किराया वसूलता. उन्हाेंने जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने काे कहा था, लेकिन प्रशासन ने आनन-फानन में कार्रवाई की. काेर्ट परिसर में फिर से दुकान लगे, मंगला हाटवालाें का स्थायी समाधान हाे, इस पर वे गंभीर हैं. रेल अधिकारियों को भी दिये सुझावजमशेदपुर में गिरती विधि-व्यवस्था के संबंध में पूछे गये सवाल पर सांसद ने कहा कि सत्र से लाैटने के बाद वे डीसी-एसएसपी के साथ बैठक करेंगे. आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चर्चा करेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने रेल अधिकारियाें काे भी सुझाव दिया है कि वे गरीब दुकानदाराें काे स्टेशन परिसर से हटाने की बजाय काेई दूसरा बेहतर स्थान दें. श्री महताे ने कहा कि वे शहर के साैंदर्यीकरण के पक्षधर हैं, लेकिन किसी के राेजगार पर आंच नहीं आनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें