अररिया : शनिवार की देर शाम एनएच 57 पर महादेव चौक के समीप ट्रक से ऑटो में ठोकर लगने से आधा दर्जन ऑटो सवार घायल हो गये. दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में फारबिसगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत परवाहा की मुखिया कलवी देवी भी शामिल है.
जानकारी अनुसार सभी लोग एक रोगी को किशनगंज मेडिकल कॉलेज में भरती करवा कर ऑटो से परवाहा वापस जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. मुखिया कलवी देवी ने बताया कि गांव के ही लक्ष्मण का ऑटो संख्या बीआर 38 डी-3618 को रिजर्व कर मरीज को किशनगंज ले जाया गया था. फिर उसी ऑटो से वापस आ रहे थे. वापसी के क्रम में महादेव चौक से थोड़ा दक्षिण ओवर ब्रिज के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसके कारण ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गया. जिसमें सभी लोग घायल हो गये.
सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 13 पी- 4007 व ऑटो को जब्त कर लिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल शंभु झा को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. घायलों में अमित कुमार ऋषि पिता मुगे ऋषि, परवाहा, सुरेंद्र ऋषि पिता उमेश्वर ऋषि, मंजुला देवी पति पृथ्वी ऋषि, मुखिया कलवी देवी, परवाहा, ऑटो चालक लक्ष्मण व शंभु झा शामिल हैं.