शंकरपुर : प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण एसडीओ संजय कुमार निराला द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं सभी फाइलों की जांच की. वहीं अधिकांश कर्मी अनुपस्थित पाया गया. मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
साथ ही कर्मियों को कहा कि आप सभी अपने दायित्व का निर्वहन सही तरीके से करें. साथ ही प्रखंड आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसका खास कर ध्यान रखें. अगर कोई बड़ा मामला हो तो इसकी जानकारी बीडीओ एवं अन्य वरीय अधिकारी को तुरंत दें. वहीं एसडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पर भी पहुंचे. मौके पर उपस्थित सेविका को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आपको केंद्र संचालन में कोई भी परेशानी हो तो संबंधित अधिकारी एवं वरीय अधिकारी को अवगत कराएं.
निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भुखाय मुसहरी, मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम, मध्य विद्यालय कल्लहुआ पुरब, मध्य विद्यालय अड़ताहा एवं मध्य विद्यालय जिरबा का भी औचक निरीक्षण किया गया. जहां कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने सभी उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर उपस्थिति पंजी की जांच की.
साथ ही केंद्र पर साफ – सफाई एवं मरीजों का हाल चाल पूछा. वहीं केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के साथ अच्छी व्यवहार करें. जहां तो हो सकें मरीज का उपचार करें. एसडीओ के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी सहित अन्य कर्मी शामिल थे.