9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी है अभिशप्त आज …

आजादी है अभिशप्त आज …मुंगेर : महावीर जयंती अवसर पर माधोपुर में साहित्य साधना मंच की ओर से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता साहित्यकार सुबोध छवि ने की. मधुसूदन आत्मीय ने आजादी की वर्तमान स्थिति को उजागर करते हुए अपनी कविता सुनाई. जिसके बोल थे ”हर प्रण विकल संत्रस्त आज, आजादी है […]

आजादी है अभिशप्त आज …मुंगेर : महावीर जयंती अवसर पर माधोपुर में साहित्य साधना मंच की ओर से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता साहित्यकार सुबोध छवि ने की. मधुसूदन आत्मीय ने आजादी की वर्तमान स्थिति को उजागर करते हुए अपनी कविता सुनाई. जिसके बोल थे ”हर प्रण विकल संत्रस्त आज, आजादी है अभिशप्त आज, देने की संस्कृति गये भूल, सब लेने पर ही तुले आज ”. नागेश्वर नागमणि ने कहा कि ” गिरवी पड़ा है घर व आंगन, बेच दिया मां-बहनों का गहना, पेट की खातिर पता नहीं क्या, आगे पड़ेगा क्या-क्या करना ”. मौके पर सुनील कुमार, शकुंतला शर्मा, अजय कुमार, सुनील कन्नौजिया, दीपक मौर्य सहित अन्य ने भी अपनी-अपनी कविता पाठ किया. ——————-कक्षा सज्जा प्रतियोगिता आयोजित मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर लाल दरवाजा में कक्षा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रधानाचार्य शंकरदानी के निर्देशन में हुआ. जिसके शिशु मंदिर स्तर पर चतुर्थ वर्ग प्रथम, पंचम द्वितीय, विद्या मंदिर स्तर पर सप्तम प्रथम, षष्ठ वर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ————————–नामांकन कराने की मांग मुंगेर : शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पुरबसराय में नामांकन कराने को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्राचार्य को एक पत्र सौंपा. जिसमें संगीता कुमारी, सुनील कुमार, निशा चंद्रा, सुमन कुमार सौरभ, रवि कुमार चौधरी, वेदन प्रकाश पाठक ने कहा कि मुफस्सिल क्षेत्र क प्रखंड एवं पंचायत के शिक्षकों को प्रशिक्षण होना है. लेकिन अभी तक हमलोगों का नामांकन नहीं हुआ. जबकि हमलोगों का सूची भी कार्यालय में उपलब्ध है. शिक्षक- शिक्षिकाओं ने मांग किया कि शीघ्र नामांकन कराया जाय. ————————बैठक 13 दिसंबर को मुंगेर : अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक आगामी 13 दिसंबर को पोलो मैदान में आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष मणिकांत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव पंकज कुमार मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें