15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली की बेटी के रिसेप्शन में शामिल होंगे नीतीश कुमार, मोदी के भी आने की संभावना

पटना : बिहार चुनाव मेंमहागंठबंधन को मिलीजीतके बाद मुख्यमंत्री नीतीशकुमार पहली बार 9 दिसंबर को दिल्ली में होंगे. दरअसल, 7 तारीख को वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी है और 9 को प्रीतिभोज है. अरुण जेटली के साथ अपने निजी संबंधों के मद्देनजर नीतीश कुमार इस प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे […]

पटना : बिहार चुनाव मेंमहागंठबंधन को मिलीजीतके बाद मुख्यमंत्री नीतीशकुमार पहली बार 9 दिसंबर को दिल्ली में होंगे. दरअसल, 7 तारीख को वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी सोनाली की शादी है और 9 को प्रीतिभोज है. अरुण जेटली के साथ अपने निजी संबंधों के मद्देनजर नीतीश कुमार इस प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं है.

शादी व प्रीतिभोज के दौरान देश की कई बड़ी हस्तियां भी दिल्ली में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्रीनीतीशकुमारआठ दिसंबर की रात नयी दिल्ली पहुंचेंगेऔर दूसरे दिन नौ कोअरुण जेटली के घर समारोह में शामिल होंगे. नीतीश कुमार नेरविवारको कहा कि वह वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री के विवाह के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए नौ दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा करेंगे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा किमैं नौ दिसम्बर को जेटली की पुत्री के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जाऊंगा. प्रधानमंत्री से मुलाकात सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि इस बारे में अभी कोई कार्यक्रम नहीं बना है कि वह वहां पर और क्या करेंगे और किन लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनका ध्यान बिहार राज्य विधानमंडल के पहले सत्र की बाकी बची दो बैठकों पर है जो कल और परसों होनी हैं.

गौर हो कि बिहार चुनाव के प्रचार के दौरानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक-दूसरे परजमकर हमलाबोला था.हालांकि चुनाव परिणाम महागंठबंधन के पक्ष में गया और नरेंद्र मोदी ने चुनाव में शानदार जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें