दुबई : भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पर दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट में आउट दिए जाने पर अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर आज मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए भारत के मुरली विजय पर जुर्माना लगाया गया है. ” मैच रैफरी जैफ क्रो ने विजय पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
विजय को खिलाड़ी और खिलाडियों के सहयोगी स्टाफ से जुडे नियम 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने’ से संबंधित है. मोर्ने मोर्कल के पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट के पीछे आउट दिए जाने के बाद विजय ने क्रीज छोड़ते हुए अपने आर्मगार्ड की ओर इशारा करके फैसले से असहमति जताई थी.
मैदानी अंपायरों कुमार धर्मसेना और ब्रूस आक्सेनफोर्ड तथा तीसरे अंपायर सीके नंदन ने यह आरोप लगाए. लेवल एक के अपराधों के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार जबकि आधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.