10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया : वोटिंग में महिलाओं का दबदबा

हजारीबाग रोड /सरिया. सरिया प्रखंड में भी मतदान में महिलाओं का दबदबा रहा. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत जहां 79 प्रतिशत रहा, वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 69 रहा़ सरिया प्रखंड की 23 पंचायत के कैलाटांड़, पंचायत में सर्वाधिक मतदान 90 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम सबलपुर पंचायत 51.23 प्रतिशत रहा़ 23 पंचायत के 296 बूथों […]

हजारीबाग रोड /सरिया. सरिया प्रखंड में भी मतदान में महिलाओं का दबदबा रहा. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत जहां 79 प्रतिशत रहा, वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 69 रहा़ सरिया प्रखंड की 23 पंचायत के कैलाटांड़, पंचायत में सर्वाधिक मतदान 90 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम सबलपुर पंचायत 51.23 प्रतिशत रहा़
23 पंचायत के 296 बूथों पर मतदान हुआ़ वहीं सरिया जिला परिषद क्षेत्र के 46 प्रत्याशियों, 169 मुखिया प्रत्याशी, 230 पंसस प्रत्याशी, 196 वार्ड सदस्य का भाग्य बैलेट बांक्स में बंद हो गया. चुनाव को लेकर जहां प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी़ वहीं दूसरी ओर, कई ऐसे बूथ देखे गये, जहां एक भी सिपाही नहीं दिखा़ वहीं ग्रामीणों के सहयोग व चुनाव कार्य में लगे प्रेक्षक संजय कुमार सिंह हर बूथ पर नजर रखे हुए थे. वहीं सरिया बीडीओ निर्भय कुमार, पुलिस निरीक्षक कपिल पोद्दार, थाना प्रभारी केएन सिंह गश्त कर रहे थे़ बोगस मतदान करने वालों को खदेड़ा गया़
वहीं सरिया प्रखंड के बिरहोर टंडा में बिरहोरों ने भी मतदान में भागीदारी निभायी. मंदरामो पश्चिमी के काला पत्थर स्थित बिरहोरों बहुल इस पंचायत में चुनाव को लेकर दिलचस्पी कम देखी गयी. वहीं आदिवासी बहुल पंचायत कोयरीडीह बागोडीह के समनाटांड़ व भेलपहरी में महिला-पुरुष वोट डालने के लिए घर से निकले. वहीं लुतियानो निवासी नि:शक्त 21 वर्षीय अरुण महतो ने बताया कि गांव में विकास के लिए गांव में अच्छी सरकार बनानी होगी़ वहीं 98 वर्षीय मंगर महतो ने कहा कि बेहतर गांव के विकास के लिए वोट देंगे़
सरिया के मुसलिम बाहुल के खैराने , चिरूवा, बरवाडीह आदि क्षेत्रों में जमकर मतदान किया़ इन क्षेत्रों में महिलाएं उत्साहित थी़ं वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोरांग महतो ने मतदातााओं को बधाई दी है़
जमुआ. फतहा पंचायत के बूथ संख्या 58 एवं 60 में कुछ दंबगो द्वारा बूथ कब्जा कर बोगस मतदान किये जाने का आरोप है. ग्रामीण कलीम अंसारी, मो. मनीर, मो. खलील ,मुस्तकीम अंसारी, मों मुसरफ हुसैन, बसीर अंसारी, अलाउदीन अंसारी, सफीना खातून ,रोशन प्रवीण, मों सरवर अंसारी, ऐनुल हक ,मो बक्सु अंसारी, निवर्तमान मुखिया मीना देवी आदि ने उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को एक आवेदन देकर दोनों बूथों में पुन: चुनाव कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें