नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आतंकी संग्ठन लश्कर की साजिश का खुलासा किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी भारत में वीवीआईपी लोगों को निशाना बनाने के फिराक में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों के सीधे निशाने पर बताये जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग इस सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य राजनेताओं की सुरक्षा पर विशेष चौकसी बरत रहा है. खुफिया विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक हमले के नापाक इरादे को अंजाम देने के लिए करीब चार आतंकी पिछले महीने सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने में सफल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक ये सभी आतंकी लश्कर कमांडर अबु दुजाना के संपर्क में हैं.
इधर, दिल्ली पुलिस ने लश्करे तैयबा के दो आतंकवादियों द्वारा दिल्ली में विशिष्ट लोगों को निशाना बनाकर फिदायीन हमला करने के आतंकी योजना को बेनकाब किया है. यह साजिश उस समय सामने आयी जब दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को दो संदिग्ध लश्कर आतंकियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली. खबर है कि दुजाना और उकाशा नाम के ये आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर से कथित घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसे आतंकवाद निरोधक अदालत में दाखिल किया जायेगा.
पुलिस का दावा
लंबे समय से रह रहे हैं घाटी में पुलिस सूत्रों के मुताबिक लश्कर दिल्ली, हैदराबाद सहित देश के अन्य स्थलों पर आतंकी हमले की साजिश कर रहा है जिसके लिए कथित आकाओं ने जम्मू-कश्मीर व अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से आतंकवादियों की घुसपैठ करवायी है. दुजाना व उकाशा उन्हीं में से दो हैं, जो काफी समय से कश्मीर घाटी में रह रहे हैं.