15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम की व्यवस्था का निर्देश

शेखपुरा : धान में निर्धारित मात्रा से अधिक नमी रहने के कारण शनिवार से जिले में धान की खरीद का काम नहीं शुरू हो सका. सरकारी दर पर किसानों के लिए जाने वाले धान का काम पूरे राज्य में शुरू किया जाना था. जिला में अभी तक वे काट कर लाये गये धान में नमी […]

शेखपुरा : धान में निर्धारित मात्रा से अधिक नमी रहने के कारण शनिवार से जिले में धान की खरीद का काम नहीं शुरू हो सका. सरकारी दर पर किसानों के लिए जाने वाले धान का काम पूरे राज्य में शुरू किया जाना था.

जिला में अभी तक वे काट कर लाये गये धान में नमी 22 प्रतिशत है, जबकि धान अधिप्राप्ति की निर्धारित नमी की मात्रा 17 प्रतिशत है. हालांकि धान अधिप्राप्ति के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के सभी पैक्स तथा अरियरी और बरबीघा व्यापार मंडल के साथ-साथ राज्य खाद्य निगम द्वारा किसानों से धान लिया जायेगा.

किसानों से लिये गये धान की कीमत 48 घंटों के अंदर किसानों के बैंक खाता में पहुंचाना निश्चित किया गया है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने धान अधिप्राप्ति के चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के लिए शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार,एसडीओ सुबोध कुमार सहित राज्य खाद्य निगम के सभी सहायक गोदाम प्रबंधक,सहकारिता पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए मोबाइल नंबर 9572430390 के तहत एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा. साथ ही,धान अधिप्राप्ति के गति की समीक्षा प्रत्येक मंगलवार को करने का फैसला लिया है. जिले में 22 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 2200 मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य राज्य खाद्य निगम को दिया गया है. शेखपुरा, घाट कोसुम्भा, चेवाड़ा तथा शेखोपुरसराय प्रखंड में व्यापार मंडल सक्रिय नहीं रहने को लेकर जिलाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम को इन क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करने को कहा है.

जिले में धान बेचने वाली किसानों के नाम उनके बैंक खाता तथा भूमि के विवरण के साथ जिला वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया है. जिले के कुल 8639 किसान के नाम वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी पैक्सों को धान अधिप्राप्ति के पूर्व गोदाम की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया. पैक्सों को कम से कम 100 मिटन का गोदाम रखने को कहा है. अभी जिले के 26 पैक्सों के पास ही गोदाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें