नोवामुंडी : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान में प्रखंड में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 224 बूथों पर मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखा गया. नोवामुंडी में 100 वर्ष उम्र की मुक्ता गौड़ (फूलबगान) लाठी के सहारे एक किमी पैदल चल कर राजकीय मवि नोवामुंडी बाजार स्थित बूथ पर […]
नोवामुंडी : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान में प्रखंड में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. 224 बूथों पर मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखा गया. नोवामुंडी में 100 वर्ष उम्र की मुक्ता गौड़ (फूलबगान) लाठी के सहारे एक किमी पैदल चल कर राजकीय मवि नोवामुंडी बाजार स्थित बूथ पर मतदान किया.
बैलेट पेपर पर मुहर की जगह मतदाता ने अंगूठा का निशान लगाया. कुटिंगता उत्क्रमित मवि स्थित बूथ पर मुंडा टोली के गुरा तिरिया ने बैलेट पेपर पर मुहर की जगह अंगूठे का निशान लगा कर बैलेट बॉक्स में डाल दिया. अशिक्षित मतदाताओं द्वारा अधिकांश बूथों पर इस प्रकार की घटना घटित होने की खबर है.
बेतरकिया प्राथमिक विद्यालय में एक मतदाता को तीन बैलेट पत्र मिला. जिसमें एक बैलेट बगैर मुहर लगाये बैलेट पेपर बॉक्स में डाल दिया. दो बैलेट पेपर मोड़ कर पैंट की जेब में डाल कर चल दिया.
सभी प्रत्याशियों के चिन्ह पर लगा दिया अंगूठा का निशान
कुटिंगता के मतदाता गुरा तिरिया ने बताया कि सभी प्रत्याशियों के प्रचार वाहन आते थे. सभी माइक से वोट देने की मांग करते थे. इस कारण सभी बैलेट पेपर में सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न के सामने अंगूठा का निशान लगा दिया. गांव में रहते हैं तो सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न पर मुहर की जगह अंगूठा का निशान लगा दिया.
चुनाव चिह्न को लेकर असमंजस की स्थिति
कई अशिक्षित मतदाताओं ने चार बैलेट पेपर एक साथ मिलने पर न तो चुनाव चिह्न पहचान पाते थे, न ही मुहर कहां लगाना है, अनभिज्ञ थे. जो जहां पाया मुहर व अंगूठा का निशान लगा दिया. इस कारण ऐसे मतदाताओं के डाले गये मत-पत्र रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ गयी है.