तरहसी/मनातू : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मनातू व तरहसी इलाके में भी भारी मतदान हुआ. तरहसी में 75 व मनातू में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इलाके में भी शांतिपूर्ण मतदान हुआ. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. प्रत्येक बूथ पर भारी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग किया. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. तरहसी के 13 पंचायतों में 163 व मनातू के सात पंचायतों में 94 बूथ बनाये गये थे.
लेस्लीगंज(पलामू) : लेस्लीगंज में. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार पूरे प्रखंड में 72 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में 201 बूथ पर मतदान हुआ. लेस्लीगंज के पथरही गांव के टेंगरी टोला में मतदान केंद्र संख्या 57 व 58 में झड़प हुई. वार्ड आठ की प्रत्याशी सीमा देवी के पति प्रेमचंद दुबे के साथ इसी वार्ड की दूसरी प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थकों ने मारपीट की. तत्काल इसकी सूचना थाना को दी गयी. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार व बीडीओ रवींद्र कुमार मौके पर पहुंचे. मामला शांत कराया.