कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं परिभ्रमण को रवाना – परिभ्रमण दल में कटोरिया व फुल्लीडुमर की छात्राएं भी शामिलफोटो 5 बीएएन 63 कटोरिया से रवाना होती छात्राएंप्रतिनिधि, कटोरियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कटोरिया व फुल्लीडुमर की कुल 52 छात्राओं का दल शनिवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया के लिए रवाना हुई़ आदर्श मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने परिभ्रमण दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़ परिभ्रमण दल में कटोरिया कस्तूरबा की 30 एवं फुल्लीडुमर कस्तूरबा की 22 छात्राएं शामिल हैं. दो दिवसीय परिभ्रमण के दौरान सभी छात्राओं को पर्यटक स्थल बोधगया स्थित बोधि मंदिर के अलावा कई अन्य दर्शनीय स्थलों को दिखाया जायेगा़ शैक्षणिक व बौद्धिक विकास के उद्देश्य से छात्राओं को सरकार की ओर से परिभ्रमण कराया जा रहा है़ परिभ्रमण दल में शामिल छात्राओं की देखभाल व निगरानी हेतु कटोरिया कस्तूरबा की वार्डन कनकलता, सामुदायिक शिक्षिका कंचन माला भारती, रसोईया बिरमा देवी, फुल्लीडुमर कस्तूरबा के संचालक उपेंद्र कुमार, एकाउंटेंट सुरेंद्र कुमार, वार्डन रश्मि कुमारी, शिक्षिका वीणा कुमारी सोरेन आदि भी साथ गये हैं. परिभ्रमण दल की रवानगी के मौके पर कटोरिया कस्तूरबा के एकाउंटेंट सुदीप कुमार गुप्ता उर्फ सोनू, शिक्षिका अनिता कुमारी, गार्ड गणेश यादव, सुरेश यादव के अलावा भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं परभ्रिमण को रवाना
कस्तूरबा स्कूल की छात्राएं परिभ्रमण को रवाना – परिभ्रमण दल में कटोरिया व फुल्लीडुमर की छात्राएं भी शामिलफोटो 5 बीएएन 63 कटोरिया से रवाना होती छात्राएंप्रतिनिधि, कटोरियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कटोरिया व फुल्लीडुमर की कुल 52 छात्राओं का दल शनिवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया के लिए रवाना हुई़ आदर्श मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement