हेमंत सोरेन से मिले सीएम, विस सत्र को लेकर हुई बातरांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार की देर शाम विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवास में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन जी की तबीयत के बारे में जानकारी लेने आये हुए थे. 15 दिसंबर से विधानसभा सत्र भी आहूत है. सदन को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को मिल कर चलाना है. यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष से उन्होंने सदन को सुचारु रूप से चलाने के मुद्दे पर बातचीत की. वहीं श्री सोरेन ने कहा कि सीएम ने विधानसभा सत्र को लेकर बातचीत है. विपक्ष की ओर से सरकार के जनहित के कार्यों में सहयोग किया जायेगा, पर जहां गलत होगा उसे रोकने के लिए विपक्ष हमेशा खड़ा रहेगा. लोहरदगा पर फैसला शिबू करेंगे : हेमंत श्री सोरेन ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा चुनाव में झामुमो किसका समर्थन करेगा, यह अभी तय नहीं है. इसका फैसला अंतिम रूप से शिबू सोरेन करेंगे. फिलहाल वह इलाज करा रहे हैं.
BREAKING NEWS
हेमंत सोरेन से मिले सीएम, विस सत्र को लेकर हुई बात
हेमंत सोरेन से मिले सीएम, विस सत्र को लेकर हुई बातरांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार की देर शाम विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित उनके आवास में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद सीएम ने कहा कि शिबू सोरेन जी की तबीयत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement