7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा इंटक कानूनन सही : ददई दुबे

हमारा इंटक कानूनन सही : ददई दुबे – धनबाद में इंटक ददई का महाधिवेशन शुरू – डॉ अशोक चौधरी पुन: अध्यक्ष मनोनीत- एनडीए सरकार के 44 श्रम कानूनों का विरोधफोटो है इंटक ददई 1, 2, 3, 4वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधनबाद के न्यू टाउन हॉल में शनिवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक-ददई गुट) के 31वां महाधिवेशन में […]

हमारा इंटक कानूनन सही : ददई दुबे – धनबाद में इंटक ददई का महाधिवेशन शुरू – डॉ अशोक चौधरी पुन: अध्यक्ष मनोनीत- एनडीए सरकार के 44 श्रम कानूनों का विरोधफोटो है इंटक ददई 1, 2, 3, 4वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधनबाद के न्यू टाउन हॉल में शनिवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक-ददई गुट) के 31वां महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा उनका इंटक असली और सही है. दिल्ली में फर्जी और जाली इंटक का सम्मेलन हो रहा है. हम इसके विरोध में कोर्ट जा रहे हैं. संजीवा रेड्डी और राजेंद्र सिंह जेल जाएंगे. श्री दुबे ने कहा 24 वर्ष से श्री रेड्डी अवैध रूप से अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. सिंदरी का खाद कारखाना तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और झारखंड के तत्कालीन उद्योग मंत्री पीएन सिंह ने बंद कराया. बोकारो स्टील प्लांट की स्थिति गंभीर है. सेल कर्मियों को बोनस भी नहीं मिला है. निजीकरण का प्रयास हो रहा है. कोल इंडिया का काम आउट सोर्सिंग से चल रहा है. ठेका मजदूरों से आठ घंटे के बदले 12 घंटे काम लिया जा रहा है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. विस्थापितों व ठेका मजदूरों की लड़ाई हम लड़ेगें. इससे पहले श्री दुबे ने झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उदघाटन किया. इसका संचालन महामंत्री एनजी अरुण एवं स्वागत भाषण अरविंदर कौर ने किया. इस अवसर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश ठाकुर, कालीचरण यादव, आरएन चौबे, अनिल पांडेय, सुरेंद्र कुमार पांडेय, विकास पाठक, लक्ष्मण तिवारी, आइडी पासवान आदि मौजूद थे. उदघाटन सत्र के बाद जेनरल काउंसिल और कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें पारित किये जाने वाले 112 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. महाधिवेशन में डॉ अशोक चौधरी को फिर से अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया. वहीं एनडीए सरकार के 44 श्रम कानूनों का विरोध किया गया. नहीं आये कांग्रेस के बड़े नेताइंटक ददई गुट के महाधिवेशन में शनिवार को कोई एमपी, एमएलए या प्रदेश स्तर का बड़ा नेता शरीक नहीं हुआ. महामंत्री एनजी अरुण ने कहा कि अधिवेशन में साढ़े तीन हजार प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं. कांग्रेस के एमपी, एमएलए रविवार को शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें