कवेला में अधेड़ को मारी गोली, भरती छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी प्रतिनिधि, परबत्तापरबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला गांव में शुक्रवार की देर शाम गांव के ही फागो दास के पुत्र परमानंद दास को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम परमानंद दास शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था, तभी उसपर गोली चलायी गयी. गोली बांह को छूकर उसे घायल करते हुए निकल गयी. घटना की जानकारी मिलने पर परबत्ता थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओ संतोष कुमार तथा डीएसपी रंजन वर्मा भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में परमानंद दास की भाभी तथा सहायिका अनिता देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में परमानंद दास सूचक है. उस मामले में दोनों पक्षों में मेल मिलाप होने की प्रक्रिया चलने की सूचना मिली है. इससे ही नाराज होकर यह हमला किया गया है. सदानन्द दास के बयान पर परबत्ता थाने में छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.
BREAKING NEWS
कवेला में अधेड़ को मारी गोली, भरती
कवेला में अधेड़ को मारी गोली, भरती छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी प्रतिनिधि, परबत्तापरबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला गांव में शुक्रवार की देर शाम गांव के ही फागो दास के पुत्र परमानंद दास को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम परमानंद दास शौच के लिए खेत की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement