सरकारी धान गबन के आरोप में फंसे धोरैया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी – एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने की जांच – जांच में गबन का मामला पाया गया सत्य-17958़ 01 क्विंटल सरकारी धान के गबन का है मामलाप्रभात एक्सक्लूसिवप्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2014 -15 में खरीफ विपणन मौसम के तहत किये गये धान क्रय में क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है़ क्रय केंद्र प्रभारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा 17958़01 क्विंटल सरकारी धान के गबन किये जाने का मामला सत्य पाया गया है़ एसडीओ बांका के निर्देश के आलोक में धोरैया बीडीओ गुरूदेव प्रसाद गुप्ता ने इस संदर्भ में अपनी जांच रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय को सौंप दी है़ जिसमें गबन के लगे आरोप में सत्य पाया गया है़ क्या है मामलाएसडीओ बांका के आदेश ज्ञापांक 1652 दिनांक 26़10़15 तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी बांका के पत्रांक 1156 दिनांक 5़11़15 द्वारा इसके जांच का जिम्मा बीडीओ को सौंपते हुये जांच प्रतिवेदन की मांग की गयी थी़ जिसमें कहा गया था कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 14-15 अंतर्गत धोरैया प्रखंड स्थित क्रय केंद्र प्रभारी सह बीएओ मनोज कुमार सिंह द्वारा 17958़ 01 क्विंटल लगभग सरकारी धान का गबन कर लिया गया है़ इससे संबंधित धोरैया प्रखंड स्थित क्रय केंद्र हेतु तीन गोदामों अहिरो, कुरमा पैक्स गोदाम एवं पुस्तकालय भवन में भंडारित गोदामों का भौतिक सत्यापन कर इन्वेंट्री प्रतिवेदन स्पस्ट मंतव्य सहित अनुमंडल पदाधिकारी बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया था़ बीडीओ ने क्या सौंपी जांच रिपोर्टबीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जांचोपरांत गबन का मामला सत्य प्रतीत होता है़ जांच में अहिरो गोदाम में मात्र 25 बोरा लगभग दस क्विंटल धान पाया गया़ वहीं कुरमा गोदाम में लगभग दो सौ बोरा धान था जो कुरमा पैक्स अध्यक्ष का था़ क्रय केंद्र प्रभारी के स्टॉक में धान नहीं पाया गया़ बीडीओ ने बताया कि भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई हेतु एसडीओ को रिपोर्ट भेज दी गयी है़
BREAKING NEWS
सरकारी धान गबन के आरोप में फंसे धोरैया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी
सरकारी धान गबन के आरोप में फंसे धोरैया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी – एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने की जांच – जांच में गबन का मामला पाया गया सत्य-17958़ 01 क्विंटल सरकारी धान के गबन का है मामलाप्रभात एक्सक्लूसिवप्रतिनिधि, धोरैयाधोरैया प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2014 -15 में खरीफ विपणन मौसम के तहत किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement