7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दुकानों व एक घर से 15.17 लाख की चोरी

चार दुकानों व एक घर से 15.17 लाख की चोरी शहर में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान व आक्रोशित हैं. लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस को किसी भी मामले में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है. न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. हद तो यह है कि शुक्रवार […]

चार दुकानों व एक घर से 15.17 लाख की चोरी शहर में चोरी की घटनाओं से लोग परेशान व आक्रोशित हैं. लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस को किसी भी मामले में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है. न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. हद तो यह है कि शुक्रवार की देर रात ब्रह्मपुरा थाना के पास चार दुकानों ने से नगदी समेत 11.17 लाख की संपत्ति चोरी कर ली और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने ब्रहम्पुरा थाना के पास सड़क जाम कर दी. उधर, अहियापुर के जयप्रकाश नगर में एक घर से 1.47 लाख नगद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी चली गयी. यहां गृहस्वामी के बेटे के तिलक समारोह में बाहर से जो रिश्तेदार आये थे, वे भी इसके शिकार बने.- ब्रह्मपुरा थाना के पास हुई घटना से फूटा लोगों का गुस्सा- आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ले लगाकर किया सड़क जाम- प्रभारी थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जामसंवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में रोज हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. आलम यह है कि अब चोर थाने के बगल से चोरी कर आसानी से निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. लगातार बढ़ रही चोरी की घटना के बावजूद पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. ये बातें चोरी की घटना के बाद बांस-बल्ला लगा कर ब्रह्मपुरा चौक पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने कहीं. उनका कहना था कि थाने के समीप जब दुकान सुरक्षित नहीं हैं तो मोहल्ले के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि चोर जल्द पकड़े जायेंगे. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. चोरों ने चार दुकानों से नगदी समेत 11 लाख 17 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. ब्रह्मपुरा थाना से सटे चार दुकान गणेश कुमार का सुधा मिल्क पार्लर, कुमार किराना व राम कुमार सिंह के जनरल स्टोर, आनंद कुमार की मनमोहन गोल्ड हाउस और सुनील कुमार की बिहार लेदर का ताला शुक्रवार की रात चोरों ने तोड़ कर एक लाख 67 हजार नगद समेत 11 लाख 17 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों का ताला टूटा देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे दुकानदार दुकान का ताला टूटा देख आक्रोशित हो गये. दुकानदारों ने बांस-बल्ला लगा कर ब्रह्मपुरा चौक को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों का कहना था कि अगर पुलिस गश्त करती तो मेन रोड के किनारे की दुकानों में चोरी नहीं होती. लेकिन पुलिस गश्त के नाम पर जीप लगा सोई रहती है. केस 1 : ब्रह्मपुरा थाने के सटे गणेश कुमार की सुधा मिल्क पार्लर की दुकान है. गणेश ने बताया कि वह रात्रि में अपनी दुकान बंद घर गये थे. शुक्रवार को बैंक से 22 हजार रुपये नगद व बाजार से 14 हजार का सिक्का लाकर पार्लर में रखा था. इसके अलावा शाम में जो मुजफ्फरपुर डेयरी से दही, लस्सी, सुरभि आया था, वह भी पार्लर में ही था. लगन होने के कारण अधिक ऑर्डर लेकर सामग्री मंगा कर रखा था. उन्होंने कहा कि करीब दो लाख रुपये की सामग्री पार्लर में रखी हुई थी, जिसे चोर अपने साथ ले गये. केस 2 : कुमार किराना जनरल स्टोर का ताला काट कर चोरों ने 11 हजार रुपये नगद व एक लाख की सामग्री चोरी कर ली. किराना दुकान के मालिक राम कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में शुक्रवार को जो सामग्री की बिक्री की गयी थी, उसका नगद गल्ला में ही रखा गया था. इसके अलावा चोर जनरल स्टोर से कीमती सामान लेकर गये हैं. इसमें क्रीम से लेकर सेंट तक व महंगी सामग्री शामिल है.केस 3 : बिहार लेदर का ताला काट कर चोर 70 हजार रुपये नगद व तीन लाख 50 हजार के जूता-चप्पल लेकर चलते बने. मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से छोटे दुकानदार जूता-चप्पल खरीद कर ले जाते हैं. शुक्रवार को कुछ दुकानदारों ने बकाया पैसे दिये थे जो दुकान में ही रखा था. उन्होंने बताया कि चोर दुकान से ब्रांडेड कंपनी के जूते-चप्पल ले गये हैं. केस 4 : मनमोहन गोल्ड का ताला काट चोरों ने 50 हजार रुपये नगद समेत तीन लाख के गहने की चोरी कर ली. दुकान मालिक आनंद कुमार ने बताया कि बिक्री के 50 हजार रुपये दुकान में ही रखे थे. इसके अलावा शो केस में रखा गले का हार, पायल, अंगूठी व मंगलसूत्र भी चोरी गयी है. उन्होंने कहा कि दुकान से लगभग तीन लाख के बने हुए गहने चोरी हो गये हैं. ::: बॉक्स :::जयप्रकाश नगर में चार लाख की चोरी- तिलक समारोह में आये बाहर से आये थे रिश्तेदार- 1.47 लाख नगद, छह कीमती मोबाइल व तीन गैस सिलेंडर ले गये चोरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी बच्चा सिंह के घर से चोरों ने एक लाख 47 हजार रुपये नगद, कीमती मोबाइल व गैस सिलेंडर समेत चार लाख की संपति चोरी कर ली. इस संबंध में बच्चा सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बच्चा सिंह ने बताया कि उनका पुत्र अभिषेक सिंह यूएसए में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शुक्रवार को उसकी शादी के लिए तिलक का समारोह हुआ था. रात करीब दो बजे उसके परिवार के लोग जगे हुए थे. इसके बाद सभी सोने चले गये. शादी का घर होने के कारण मेन गेट बंद कर दिया गया था. जबकि घर के दरवाजे खुले हुए थे. उन्होंने बताया कि सामारोह में उनके साले अलख कुमार जो गुवाहाटी में एजुकेशन विभाग के सेक्रेटरी हैं, वे भी आये हुए थे. वे अपने साथ एक लाख 67 हजार रुपये लेकर आये थे. उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी के सोने के बाद चोर उनके साले के कमरे से बैग व अन्य कमरे से छह कीमती मोबाइल व तीन गैस सिलेंडर लेकर चलते बने. शनिवार की सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो अपनी मोबाइल की खोजबीन करने लगे. इसी बीच उनके साले ने भी बैग नहीं होने की बात कही. इसके बाद घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें