19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर महोत्सव के लिए ऑडिशन शुरू

भागलपुर महोत्सव के लिए ऑडिशन शुरू-इच्छुक छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग पुरुष, फैंसी ड्रेस के लिए दिया ऑडिशनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरनौ दिसंबर से लाजपत पार्क में होने वाले पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव के लिए शनिवार को नवलोक इंगलिस एकेडमी स्कूल, खंजरपुर में ऑडिशन हुआ. इसमें फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग-पुरुष, फैंसी ड्रेस के लिए […]

भागलपुर महोत्सव के लिए ऑडिशन शुरू-इच्छुक छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग पुरुष, फैंसी ड्रेस के लिए दिया ऑडिशनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरनौ दिसंबर से लाजपत पार्क में होने वाले पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव के लिए शनिवार को नवलोक इंगलिस एकेडमी स्कूल, खंजरपुर में ऑडिशन हुआ. इसमें फिल्मी गीत गायन, मॉडलिंग-पुरुष, फैंसी ड्रेस के लिए ऑडिशन हुआ. ऑडिशन में निर्णायक भूमिका में सहजोर अख्तर, कय्यूम, मौसमी चंद्रा, किरण किशोर, रमेंद्र ज्योति एवं रेखा कुमारी थी. संयोजक नरेश साह ने बताया कि रविवार को एकल नृत्य एबीसी, महिला मॉडलिंग के प्रतिभागी का काउंसेलिंग एवं फैंसी ड्रेस के बचे प्रतिभागी का ऑडिशन होगा. भाषण प्रतियोगिता का रिजल्ट भी प्रकाशित किया जायेगा. फिल्मी गीत गायन-सीनियर में 15 प्रतिभागियों, जूनियर में 11 प्रतिभागियों, फैंसी ड्रेस जूनियर के लिए 12 प्रतिभागियों, मॉडलिंग पुरुष के लिए 12 प्रतिभागियों का चयन हुआ. इस दौरान हुई बैठक में रमण साह, राकेश केसरी, चंद्रशेखर, अभयकांत झा, दीपक गुप्ता, राजेश, संतोष, मनोज वर्णवाल, मो तवरेज, मनोज सिंह, पंकज मोसेज, समरेंद्र सिन्हा, मो इम्तियाज, इमरान खान, नन्हे, निरंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें