10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बजे ही झूलता नजर आया ताला

दो बजे ही झूलता नजर आया ताला हाल मनरेगा व बीआरसी कार्यालय का फोटो संख्या- 37 व 38परिचय- मनरेगा व बीआरसी कार्यालय में झूल रहा ताला सदर, दरभंगा : रविवार को आराम तलबी की चाहत में मनरेगा एवं बीआरसी के कर्मचारी व अधिकारी शनिवार को दोपहर ही आराम में चले गये. करीब दो बजे इन […]

दो बजे ही झूलता नजर आया ताला हाल मनरेगा व बीआरसी कार्यालय का फोटो संख्या- 37 व 38परिचय- मनरेगा व बीआरसी कार्यालय में झूल रहा ताला सदर, दरभंगा : रविवार को आराम तलबी की चाहत में मनरेगा एवं बीआरसी के कर्मचारी व अधिकारी शनिवार को दोपहर ही आराम में चले गये. करीब दो बजे इन कार्यालय में ताला लगाकर चलते बने. इसके बाद दूर-दराज के ग्रामीण इलाके से दर्जनों लोग अपना काम कराने के लिए कार्यालय पहुंचे, लेकिन दोनों कार्यालय में ताला लटका देख वापस लौट गये. दोपहर दो बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन (मनरेगा) के मुख्य गेट में ताला लटका नजर आ रहा था. परिसर में एक महिला कुछ अपने कामों में व्यस्त थी. उनसे पूछने पर बताया कि कुछ देर पहले दो लोग ताला लगाकर निकले हैं. जाते समय उन्होंने कहा कि कोई पूछे तो कहना चले गये हैं. आकर निकल गये. वहीं बगल के बीआरसी कार्यालय के मुख्य द्वार में भी ताला जड़ा नजर आ रहा था. गेट के भीतर एक साइकिल लगी थी. भवन के बाहर एक मोटरसाइकिल लगी हुई थी. भवन अवस्थित बाहर की ओर सेएक कमरे का चहुंओर की खिड़की का दवाजा खुला था. इधर बीइओ देवशरण राउत ने बताया कि सभी कर्मी कार्य कराने मेरे आवास पर आये थे. वहीं पीओ बबलू कुमार से 5.50 पर बात करने पर संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें