डीएवी को साइंस सफारी का खिताब फ्लैग : जेपीएस में हुआ आयोजन, 14 स्कूलों के छात्रों ने लिया भागफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में साइंस क्लब की ओर से शनिवार को साइंस सफारी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 14 निजी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने विज्ञान से जुड़े कई मॉडल बनाकर जहां अपनी कल्पना को धरातल पर उतारा. कोलाज, ट्रेजर हंट, स्लोगन राइटिंग, फेस पेंटिंग, टैलेंट सर्च, नुक्कड़ नाटक, जंक फूड आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं. इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया.——–पर्यावरण प्रदूषण के बारे में भी बतायाप्रदर्शनी में बच्चों ने प्रकृति के साथ होने वाली छेड़छाड़ के बाद होने वाली भयावहता के बारे में बताया. उन्होंने एक मॉडल पेश किया, जिसमें बताया गया कि जिस तरह से सड़कों पर वाहन बढ़ रहे हैं, इससे वातावरण में कार्बन डाइ अॉक्साइड का लेवल पर बढ़ रहा है. आधुनिकीकरण के नाम पर पेड़-पौधे की कटाई होने पर अोजोन परत में किस तरह से छेद हो रहा है, इसके बारे में भी प्रदर्शनी में मॉडल के माध्यम से बताया गया. ———-इनोवेटिव आइडियाज के साथ आगे बढ़ें : प्रमोद मुख्य अतिथि एटॉमिक एनर्जी के एएमडी के रीजनल डायरेक्टर प्रमोद कुमार उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने स्कूल द्वारा की गयी पहल की सराहना की अौर कहा कि इससे बच्चों में एक नयी सोच पैदा होती है. उन्होंने बच्चों को इनोवेशन से जुड़ने पर बल दिया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल, साइंस क्लब के मोडरेटर इंद्रजीत मुखर्जी आदि मौजूद थे. इवेंट और परिणाममॉडल मेकिंग : काशीडीह हाइस्कूल (सीनियर), एमएनपीएस (जूनियर), साइंस क्विज : एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस, जंक फूड : काशीडीह हाइस्कूल, कोलाज मेकिंग : केएसएमएस (सीनियर), केएसएमएस (जूनियर), ब्रेन अॉफ जमशेदपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल, स्लोगन राइटिंग : जेपीएस, फेस पेंटिंग : डीबीएमएस कदमा, ट्रेजर हंट : डीएवी पब्लिक स्कूल, टैलेंट सर्च : जेपीएस, नुक्कड़ नाटक : केपीएस बर्मामाइंस, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन : डीएवी पब्लिक स्कूल. ——–अोवरअॉल : डीएवी पब्लिक स्कूलउप विजेता : केएसएमएस अौर जेपीएस सर्वाधिक अनुशासित टीम : वेली व्यू स्कूल
Advertisement
डीएवी को साइंस सफारी का खिताब
डीएवी को साइंस सफारी का खिताब फ्लैग : जेपीएस में हुआ आयोजन, 14 स्कूलों के छात्रों ने लिया भागफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में साइंस क्लब की ओर से शनिवार को साइंस सफारी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलग-अलग कुल 14 निजी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement