जनता की कसौटी पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश: मंत्री अमौर. क्षेत्रवासियों ने जिस विश्वास से मुझे जिताया है, मैं उस कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. खास कर महिलाओं ने जो विश्वास दिखाया, उस विश्वास को कायम रखेंगे. उक्त बातें उत्पाद निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कही. वे विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उच्च विद्यालय मच्छट्टा में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. कहा कि शिक्षा की स्थिति में गुणात्मक सुधार के लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किया जायेगा. समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा समिति से अलग पांच व्यक्तियों की कमेटी बनेगी, जो विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करेगी. साथ ही उन्होंने प्रखंड, अंचल एवं थाना में दलाली को लेकर पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि दलाली बंद करे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. मंत्री का स्वागत उच्च विद्यालय मच्छट्टा के प्रधानाध्यापक अहलुलाह अंसारी ने बुके देकर किया. विद्यालय की छात्रा दीपिका कुमारी एवं गुडि़या कुमारी ने स्वागत गान गाकर मंत्री का स्वागत किया. मंत्री ने किया विद्यालय का निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंत्री मध्य विद्यालय मोहदीपुर बंगरा पहुंचे. विद्यालय में मात्र दो शिक्षक उपस्थित थे. शेष शिक्षक अनुपस्थित थे. एमडीएम नहीं बना था. प्रधानाध्यापक से मीनू पूछे जाने पर वे नहीं बता पाये. इसके बाद मंत्री मध्य विद्यालय आमगाछी पहुंचे. रसोई का निरीक्षण करने के दौरान बच्चों के खाना बनाने में सड़ा हुआ आलू कटा देख प्रधानाध्यापक को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. मंत्री ने किया क्षेत्र भ्रमण सड़क मार्ग होते हुए मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का काफिला फकीरटोली स्थित काजी शमीम अख्तर के निवास पर पहुंचा, जहां मुखिया ख्वाजा तौकिर आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. तत्पश्चात बेलगच्छी, पलसा, बजरंगबली चौक, बालू गंज, मच्छट्टा, मजराही, फुटानी चौक, भतोरिया, कोचैली, बिजलीया, रमणी, बंगरा मेदीपुर, दारीपुर, सखेली, बड़ा ईदगाह, रामनगर, झौव्वारी अधांग, मनवारे, शादीपुर, तीयरपाड़ा से पुन: वापस होते हुए गेरिया, रमणी, मच्छट्टा, पलसा अमौर होते हुए अपने निवास रात्रि निवास हेतु सिरसी पहुंचे. प्रत्येक गांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
जनता की कसौटी पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश: मंत्री
जनता की कसौटी पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश: मंत्री अमौर. क्षेत्रवासियों ने जिस विश्वास से मुझे जिताया है, मैं उस कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. खास कर महिलाओं ने जो विश्वास दिखाया, उस विश्वास को कायम रखेंगे. उक्त बातें उत्पाद निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कही. वे विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement