गोदाम नहीं रहने से किसानों को परेशानी निर्मली स्थित एफसीआइ गोदाम पर रहना पड़ता है निर्भर प्रतिनिधि, मरौनाप्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में गोदाम नहीं रहने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि यह प्रखंड क्षेत्र 25 किमी की परिधि में फैला हुआ है. साथ ही 13 पंचायत की आबादी मरौना प्रखंड में शामिल है. इस क्षेत्र में एफसीआइ गोदाम नहीं रहने के कारण अनाज के रख रखाव के लिए निर्मली स्थित एफसीआइ गोदाम पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके कारण जन वितरण प्रणाली द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्यान्न सहित अन्य सरकारी योजनाओं का बंदर बांट रास्ते में ही हो जाता है. विदित हो कि मरौना प्रखंड के लिए बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा ललमनियां पंचायत के कंजर टोला में एक एफसीआई गोदाम का आवंटन किया गया था. लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण एफसीआई गोदाम का निर्माण नहीं हो पाया. तब से लेकर प्रखंड वासी एक एफसीआइ गोदाम बनाये जाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. वहीं जन प्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण एफसीआइ गोदाम की सुविधा किसानों को नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा विकासात्मक कार्य हेतु प्रखंड क्षेत्र में अनेकों कार्य कराये जा रहे हैं. लेकिन अनाज के भंडारण के लिए एक भी गोदाम उपलब्ध नहीं कराया गया है. बताया कि गरीबों के लिये खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत अनाज का वितरण किया जा रहा है. लेकिन एफसीआई गोदाम नहीं रहने के कारण समीप के प्रखंड से खाद्यान्न सहित अन्य सामग्री का उठाव कर मरौना लाया जाता है. जहां रास्ते में ही आधा अनाज की काला बाजारी हो रही है. जिसके कारण गरीबों को उचित मात्रा में अनाज नहीं मिल पाता है. जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा कार्ड के अनुरूप राशन नहीं दिया जाता है. साथ ही मनमानी तरीके से माप तौल कर उपभोक्ताओं को चावल व गेहूं दिया जाता है. लोगों ने कहा कि इस संबंध में कई बार उन्होंने आवेदन स्थानीय प्रशासन को दिया है. लेकिन अब तक स्थिति ढ़ाक के तीन पात जैसी ही रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम के लिए जमीन की व्यवस्था हो गयी है. आवंटन आते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गोदाम नहीं रहने से किसानों को परेशानी
गोदाम नहीं रहने से किसानों को परेशानी निर्मली स्थित एफसीआइ गोदाम पर रहना पड़ता है निर्भर प्रतिनिधि, मरौनाप्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में गोदाम नहीं रहने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि यह प्रखंड क्षेत्र 25 किमी की परिधि में फैला हुआ है. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement