लीड… पुनर्मतदान में भी दिखा वोटरों का उत्साह कोडरमा के बूथ संख्या 35 पर 68.01 व जयनगर के बूथ संख्या 102 पर 68.41 प्रतिशत मतदानभारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न 5कोडपी3. बूथ नंबर 35 पर जायजा लेते एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार.5कोडपी 4, 5. बूथ नंबर 35 करमा में मतदान को लेकर लाइन में लगे महिला व पुरुष.कोडरमा. जिले के दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. कोडरमा प्रखंड के बूथ संख्या 35 आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली करमा में 68.01 प्रतिशत व जयनगर के बूथ संख्या 102 आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन टोला में 68.41 प्रतिशत मतदान हुआ. यह मतदान प्रतिशत 28 नवंबर को हुए मतदान प्रतिशत से अधिक है. हालांकि उस दिन जयनगर बूथ पर जहां पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के कारण मतदान बाधित हुआ था. जबकि करमा में मत पत्र फाड़े जाने के बाद हंगामा हुआ था. शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन दोनो बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया. बूथ संख्या 35 पर सुबह से ही महिला व पुरुष मतदाताओं की कतार देखी गयी. यहां कुल 372 मतदाताओं में 253 ने अपने वोट का प्रयोग किया. जबकि पिछले बार यहां 224 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया था. इस बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी नौशाद आलम, बीडीओ प्रभाष कुमार दता ने जायजा लिया. जबकि सुबह से ही कोडरमा सीओ अतुल कुमार, चंदवारा सीओ नंद कुमार राम, तिलैया थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड… पुनर्मतदान में भी दिखा वोटरों का उत्साह
लीड… पुनर्मतदान में भी दिखा वोटरों का उत्साह कोडरमा के बूथ संख्या 35 पर 68.01 व जयनगर के बूथ संख्या 102 पर 68.41 प्रतिशत मतदानभारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न 5कोडपी3. बूथ नंबर 35 पर जायजा लेते एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार.5कोडपी 4, 5. बूथ नंबर 35 करमा में मतदान को लेकर लाइन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement