15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीदारी नहीं होने से किसान चिंतित

धान खरीदारी नहीं होने से किसान चिंतित हसपुरा (औरंगाबाद).किसानों अब धान बेचने के लिए तैयार हैं. पर, अब तक सरकारी तौर पर न पैक्स में धान की खरीदारी हो रही है, न ही व्यापार मंडल में. इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. सोनहथू गांव के ददन सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, रामपुर कैथी के सुरेश सिंह, […]

धान खरीदारी नहीं होने से किसान चिंतित हसपुरा (औरंगाबाद).किसानों अब धान बेचने के लिए तैयार हैं. पर, अब तक सरकारी तौर पर न पैक्स में धान की खरीदारी हो रही है, न ही व्यापार मंडल में. इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है. सोनहथू गांव के ददन सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, रामपुर कैथी के सुरेश सिंह, मिथिलेश सिंह, तिलकपुरा के देवेंद्र सिंह, सिहाड़ी के रामजीत राम, फतेहपुर के सुरेश पांडेय, बंगाली बिगहा के श्रवण सिंह, मनपुरा के रवींद्र सिंह, हब्सपुर के अनुज सिंह, भूषण सिंह, डुमरा के सुबास सिंह, खुटहन के गया प्रसाद सिंह, महदीपुर के चंद्रशेखर आजाद, महुली के सत्येंद्र सिंह समेत कई गांव के किसानों ने बताया कि रबी की फसल बुआई के लिए खाद-बीज की आवश्यकता है. किसान के पास धान ही पूंजी है. धान की खरीदारी होती तो रबी की फसल लगाने में मदद मिल जाती. बाजार में औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है. कृषि कार्यालय में गेहूं का बीज अनुदान पर मिल रहा है, लेकिन पहले पैसा देकर खरीदना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें