लीड… तीसरे चरण 71.17 प्रतिशत मतदान प्रतापपुर में 67.04, चतरा में 76.36 व कान्हाचट्टी में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ5 सीएच 7. में वोट के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं. 5 सीएच14 में. वोट डालती महिला मतदाता.चतरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चतरा, प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में मतदान हुआ़ तीसरे चरण में 71.17 प्रतिशत वोट डाले गये़ जिसमें महिला 78.60 व पुरुष 64.63 प्रतिशत शामिल है़ प्रतापपुर में 67.04, चतरा में 76.36 व कान्हाचट्टी में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने दी़ तीसरे चरण में भी अन्य चुनाव की तरह महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों से अधिक महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी. मतदान को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित थी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदान का प्रतिशत अधिक रहा़ मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया़ उक्त तीनों प्र्रखंड में 674 पद के लिए वोट डाले गये़ जिसमें जिला परिषद के पांच, मुखिया के 44, पंसस के 57 व वार्ड सदस्य के 568 पद के लिए मतदान हुआ़ उक्त पदों के लिए 1563 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में सील हुआ़ प्रतापपुर व कान्हाचट्टी के सभी अति संवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात थे़ दिन भर सीआरपीएफ के जवान गश्त लगाते रहे़ कई मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट नजर नहीं आये़ मतदान कर्मी परिचय पत्र देखकर वोट कराया़
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड… तीसरे चरण 71.17 प्रतिशत मतदान
लीड… तीसरे चरण 71.17 प्रतिशत मतदान प्रतापपुर में 67.04, चतरा में 76.36 व कान्हाचट्टी में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ5 सीएच 7. में वोट के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं. 5 सीएच14 में. वोट डालती महिला मतदाता.चतरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चतरा, प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement