तक्षशिला व विक्रमशिला हाउस ने मारी बाजीस्कॉटिश पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो संख्या-5,6 कैप्सन-जश्न मनाते विजेता टीम के खिलाड़ी.प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का आयोजन शनिवार को किया गया. इस टूर्नामेंट के लीग मैच में विद्यालय के चार हाउसों ने अपनी प्रतिभागी निभायी. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया. पहले ग्रुप में कक्षा पांच, छह एवं सात के तथा दूसरे ग्रुप में कक्षा अष्टम, नवम एवं दशम वर्ग के छात्र थे. पहला मैच जूनियर वर्ग में नालंदा हाउस एवं विक्रमशिला हाउस के बीच खेला गया. जिसमें विक्रमशिला हाउस ने नालंदा हाउस को 02 रनों से हराया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौशन कुमार को दिया गया. दूसरे मैच में तक्षशिला हाउस ने साकेत हाउस को 03 रनों से हराया और फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष को दिया गया. सीनियर वर्ग में पहला मैच विक्रमशिला एवं नालंदा हाउस के बीच हुआ. जिसमें विक्रमशिला हाउस ने पांच विकेटों से बड़ी जीत हासिल की और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. सीनियर वर्ग के दूसरे मैच में एक बार फिर तक्षशिला हाउस ने साकेत हाउस को 23 रनों से मात देकर अपना स्थान पक्का किया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मृगंक को दिया गया. इस प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला गया. जूनियर वर्ग में तक्षशिला हाउस की टीम ने 111 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया एवं 70 रनों पर विक्रमशिला को ऑल आउट कर 41 रनों से विजय प्राप्त की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कक्षा सप्तम के छात्र अविनाश को दिया गया. जिसने तेज-तर्रार 28 रनों की पानी खेली एवं दो विकेट भी हासिल किया. सीनियर वर्ग के फाइनल में विक्रमशिला हाउस ने 174 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया एवं तक्षशिला हाउस को 135 रनों पर रोक कर 39 रनों से मात दी. सीनियर वर्ग के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कक्षा दशम के छात्र मोहित राज सिंह को मिला. जिसने 48 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली एवं अपनी टीम के लिए दो विकेट भी हासिल किये. जूनियर वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार तक्षशिला हाउस के छात्र फरहान को दिया गया. सीनियर ग्रुप के फाइनल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब न्याय मंडली के द्वारा कक्षा दशम के छात्र मोहित राज सिंह को ही प्रदान किया गया. इस टूर्नामेंट में उद्घोषक की भूमिका विद्यालय के उप प्राचार्य जयदीप चटर्जी, अभिजीत पॉल, राकेश पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी, आयरा वेलेस्की ने निभायी. अंपायरिंग की भूमिका में विद्यालय के शिक्षक सुमित्रों पोरेल, राकेश पांडेय, कुणालय चक्रवर्ती, सच्चिदानंद तिवारी, मिफताउल हक ने अपना योगदान दिया. फाइनल में अंपायरिंग की भूमिका में स्वयं प्राचार्य श्रीनिवास एवं उप प्राचार्य जयदीप चटर्जी ने निर्णायक फैसले लिये. तक्षशिला हाउस के इंचार्ज सुधीर कुमार ठाकुर ने जूनियर वर्ग में अपनी टीम की जीत पर सभी बच्चों को बधाइयां दी. सीनियर वर्ग में विक्रमशिला हाउस की जीत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका मोना यादव, अभिजीत पॉल की भूमिका सराहनीय रही. इस आयोजन में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था. तीन दिनों के इस टूर्नामेंट में सभी छात्र-छात्राएं अपने हाउस के समर्थन में अलग-अलग तरह के पोशाक एवं वेशभूषा, विभिन्न तरह के ध्वनियों की आवाज करने वाली यंत्रों का प्रयोग करते देखे गये. ड्रम, ढोल, ताशे, बाजे के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने जम कर सभी मैचों का आनंद लिया. स्कोरर के रूप में शिक्षक संजय विश्वास एवं सच्चिदानंद तिवारी की भूमिका सराहनीय रही. टूर्नामेंट को सफल बनाने में टूर्नामेंट इंचार्ज शैलेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार, साकेत हाउस के इंचार्ज राकेश पांडेय, नालंदा हाउस के इंचार्ज रत्ना दास गुप्ता, विक्रमशिला हाउस के इंचार्ज मोना यादव एवं तक्षशिला हाउस के इंचार्ज सुधीर कुमार ठाकुर, शिक्षक मिफताउल हक की भूमिका सराहनीय रही. पुरस्कार वितरण में विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार ने विजेताओं को ट्राफियां, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान की. अपने धन्यवाद ज्ञापन में प्राचार्य श्रीनिवास ने बच्चों के अथक प्रयास के लिए उनकी सराहना की. विद्यालय के निदेशक डॉ अविनाश कुमार ने तक्षशिला हाउस एवं विक्रमशिला हाउस की जीत पर संबंधित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाइयां दी.
तक्षशिला व वक्रिमशिला हाउस ने मारी बाजी
तक्षशिला व विक्रमशिला हाउस ने मारी बाजीस्कॉटिश पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो संख्या-5,6 कैप्सन-जश्न मनाते विजेता टीम के खिलाड़ी.प्रतिनिधि, कटिहारस्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का आयोजन शनिवार को किया गया. इस टूर्नामेंट के लीग मैच में विद्यालय के चार हाउसों ने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement