14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवशता : बैंक में स्टाफ की कमी से बुजुर्गों का नहीं खुल रहा खाता

गोपालगंज : बैंक में खाता खोलवाने की उम्मीद लिए बुजुर्ग बैंक में काफी उम्मीद लिये आते हैं. उन्हें बैंक खाता खोलने के लिए भी फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. पेंशन के लाभ लेने के लिए बुजुर्ग समाज कल्याण विभाग में भी दौड़ रहे हैं. बैंक में भी चक्कर काटना पड़ रहा. इनका कोई सुननेवाला […]

गोपालगंज : बैंक में खाता खोलवाने की उम्मीद लिए बुजुर्ग बैंक में काफी उम्मीद लिये आते हैं. उन्हें बैंक खाता खोलने के लिए भी फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. पेंशन के लाभ लेने के लिए बुजुर्ग समाज कल्याण विभाग में भी दौड़ रहे हैं. बैंक में भी चक्कर काटना पड़ रहा. इनका कोई सुननेवाला नहीं है. पिछले चार माह से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है.

कोई कुछ बताता भी नहीं है. सभी इधर-से-उधर भेज देते हैं. ग्रामीण इलाके का बैंक हो या शहर का, सभी जगह एक ही हाल है. कहीं बैंक के गार्ड फाॅर्म बेचते हैं, तो कहीं आॅनलाइन कराने के लिए बुजुर्गों को सौ रुपया देना पड़ता है. फ्लैश बैकखाता नहीं खुला, तो बीडीओ के वेतन पर रोक डीएम ने 28 नवंबर तक सभी पेंशनधारियों का खाता खाेलते हुए खाता नंबर एवं एफआइसी कोड की इंट्री कराते हुए डाटा बेस तैयार करने का आदेश दिया था.

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभुकों का खाता स्थानीय बैंक में खोलना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डीएम ने यह कहते हुए बीडीओ का वेतन रोक दिया कि जब तक पेंशनधारियों का शत-प्रतिशत बैंक खाता नहीं खोल लिया जाता, तब तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों का वेतन बंद रहेगा. बुजुर्गो की जुबा कर खुल कर आया दर्दचार माह पहले दिया था था आवेदनफोटो-6 – सियरिया देवी, अमवांग्रामीण बैंक बथनाकुटी में खाता खोलवाने के लिए हम पांच महीना पहले गये थे.

वहां से फुलवरिया ग्राहक सेंटर पर खाता खोलने के लिए भेजा गया. मैंने चार महीना पहले खाता खोलने के लिए आवेदन दिया. हर दिन दौड़ रही हूं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. आज तक खाता नहीं खोला जा सका है. बैंक की मुख्य शाखा नहीं खोल रही खाताफोटो-7- विश्वनाथ प्रसाद, भोपतपुरा, भोरेखाता खोलवाने के लिए बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक गया.

मुख्य शाखा में खाता खोलने के लिए सबसे अधिक चक्कर लगाना पड़ रहा है. मेरी पत्नी सावित्री देवी का अभी तक खाता नहीं खुला है. खाता नहीं खुलने से पेंशन नहीं मिल रही है. कोई मदद करने को तैयार नहीं है. बैंक इस उम्र में कितना दौड़ायेगा. एक महीने से चक्कर लगा रहे हैंफोटो-8 – चनमतिया कुंवर, बढ़ेया, बरौलीभारतीय स्टेट बैंक की बरौली शाख में खाता खोलने के लिए गये. वहां से बढ़ेया ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए भेज दिया गया. बढ़ेया ग्रामीण बैंक में एक महीने से चक्कर लगा रहे हैं,

लेकिन खाता नहीं खुल रहा है. खाता नहीं खुलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सौ रुपया मांग रहा हैकलावती कुंवर, सिरसास्टेट बैंक में खाता खोलवाने के लिए 20 दिनों से आ रहे हैं. कभी सोमवार तो कभी बुधवार को खाता खोलने के लिए बुलाया जा रहा है. इस बार आॅनलाइन कराने के लिए कहा गया है.

सौ रुपया नहीं है कि ऑनलाइन करा कर खाता खोलवा सके. क्या है फैक्टजिले में पेंशन के लाभार्थी- 106632- जिले में कुल 106632 पेंशन के लाभुक है

खाता खुल चुका- 73 हजार 208 – कितने का खाता खुलना है- 33424 का क्या है पेंशन की भुगतान दर (मासिक)वृद्धावस्था पेंशन- 400 रुपये वृद्धावस्था पेंशन – 80 वर्ष से ऊपर के लाभुक- 500 रुपये विधवा पेंशन- 400 रुपयेलक्ष्मीबाई पेंशन- 400 रुपये बिहार नि:शक्तता पेंशन- 400 रुपयेराष्ट्रीय नि:शक्तता- 400 रुपये राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 400 रुपये प्रखंडवार पेंशनधारी लाभुकों की संख्याप्रखंड संख्याबैकुंठपुर 8628सिधवलिया 6527बरौली 7618मांझा 6597गोपालगंज 7692कुचायकोट 12129थावे 4073हथुआ 10042उचकागांव 6969फुलवरिया 7899पंचदेवरी 3743 कटेया 4572भोरे 7050विजयीपुर 4350गोपालगंज नप 2687मीरगंज नप 2451बरौली नप 2790कटेया नप 815कुल योग 106632क्या कहते हैं

अधिकारी लाभुकों के बैंक खाते का डाटा बेस तैयार नहीं किये जाने के कारण पेंशन नहीं मिल रही है. सभी बीडीओ से पेंशन के लाभुकों का डाटा बेस तैयार किये जाने और बैंक खाता खाेले जाने का काम काफी तेजी से चल रहा है. जिस किसी प्रखंड के बीडीओ सफल नहीं होंगे उन पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.राजीव रंजन सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें