10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 वीं राज्यस्तरीय कुश्ती शुरू

60 वीं राज्यस्तरीय कुश्ती शुरू पटना, गोपालगंज, कैमूर, बेगूसराय, बक्सर, बेतिया व सीवान के पहलवानों ने दिखाया जलवाफोटो 14भोरे. स्व यमुना राम स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 60वीं राज्यस्तरीय कुश्ती शनिवार से शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में सांसद जनक राम नेे स्टेडियम को विकसित […]

60 वीं राज्यस्तरीय कुश्ती शुरू पटना, गोपालगंज, कैमूर, बेगूसराय, बक्सर, बेतिया व सीवान के पहलवानों ने दिखाया जलवाफोटो 14भोरे. स्व यमुना राम स्टेडियम में शनिवार से दो दिवसीय 60वीं राज्यस्तरीय कुश्ती शनिवार से शुरू हो गयी. इसका उद्घाटन हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह में सांसद जनक राम नेे स्टेडियम को विकसित करने के लिए अपने कोष से 10 लाख की राशि देने की घोषणा की. इसके बाद पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया. पहले दिन सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती में 57, 61, 65, 70, 86, 97, 125 किग्रा वर्ग में तथा ग्रीको रोमन कुश्ती में 59, 66, 71, 75, 85, 98 एवं 130 किग्रा वर्ग में पहलवानों ने अपना जलवा दिखाया. शनिवार के मैचों में 57 किग्रा वर्ग में पटना के दीपक कुमार ने गोपालगंज के धनंजय को, किग्रा में गोपालगंज के क्रांति यादव ने दरभंगा के प्रवीण यादव को, बीएमपी के मृत्युंजय यादव ने पटना के संजय कुमार को, कैमूर के भगवान यादव ने पटना के आनंद यादव को, बेगूसराय के धीरज कुमार ने बक्सर के अमित कुमार को, बक्सर के मंटू कुमार ने छपरा के त्रिलोकी प्रसाद को, बेतिया के अाफताब नट ने मोतिहारी के रंजन कुमार को, सीवान के राकेश कुमार ने बेगूसराय के शिवशेष कुमार को फ्री स्टाइल कुश्ती में हरा कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, बिंदा प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें