17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी का सोना कस्टम के हवाले

मुजफ्फरपुर: मिथिला एक्सप्रेस से बुधवार को तस्करी के चार किलो जब्त किये गये सोना व तस्कर को जीआरपी ने कस्टम विभाग को सौंप दिया है. कस्टम विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दिन भर कस्टम विभाग के अधिकारी गिरफ्तार तस्कर बैंक रोड निवासी सुमित गोयनका व तीन पोखरिया […]

मुजफ्फरपुर: मिथिला एक्सप्रेस से बुधवार को तस्करी के चार किलो जब्त किये गये सोना व तस्कर को जीआरपी ने कस्टम विभाग को सौंप दिया है. कस्टम विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दिन भर कस्टम विभाग के अधिकारी गिरफ्तार तस्कर बैंक रोड निवासी सुमित गोयनका व तीन पोखरिया के रहने वाले अवधेश कुमार पांडेय से पूछताछ की है. दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की बात बताई जा रही है. जिसमें कई बड़े-बड़े आभूषण व्यवसायी के धंधे में शामिल हाेने की चर्चा हैं. तस्कर के गिरफ्तार होने के बाद से ही कई बड़े स्वर्ण व्यवसायी की बेचैनी बढ़ गई है. वे लगातार अपने बचाव को लेकर अपने आकाओं के संपर्क में है. यहां से लेकर दिल्ली तक अपने संरक्षकों के फोन घनघनाने में जुटे हुए हैं. सूत्रों की माने तो कई चर्चित व्यवसायी तस्करी का सोना खरीदकर अपना कारोबार को फैला लिए है. कई बार इनकम टैक्स का छापा भी वैसे व्यवसाईयों पर किया जा चुका है, लेकिन वह अब तक अपने पहुंच व पैसे के बल पर बचते आ रहे है. तस्करों के खुलासे के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार उनका पोल खुल जाएगा.

और वे इस जांच के दायरे में आ जायेंगे. बताया जाता है कि कई व्यापारी तस्करी का सोना मंगा कर इस धंधे से जुड़े हुए है. और उनका काराेबार शहर के अलावा अन्य शहरों में फैला हुआ है. बताया तो यह भी जा रहा है कि इसकी जांच सीबीआई को भी सौंपी जा सकती है. हालांकि कस्टम अधिकारी इस मामले में गोपनीय तरीके से जांच कर रहे है. और कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें