Advertisement
दूसरे दिन भी नहीं खुला हत्या का राज
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के रेड जोन स्थित आसना पंचायत के जाहेरघुटू गांव में तीन मुहानी पर जयदेव मुर्मू (35) की निर्मम हत्या अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर दी. घटना3 दिसंबर की शाम की है. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को साढ़े दस बजे एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा और थाना […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के रेड जोन स्थित आसना पंचायत के जाहेरघुटू गांव में तीन मुहानी पर जयदेव मुर्मू (35) की निर्मम हत्या अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर दी. घटना3 दिसंबर की शाम की है. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को साढ़े दस बजे एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा और थाना प्रभारी वीर सिंह मुंडा दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उदय की हत्या नक्सली घटना है या फिर किसी दुश्मनी के कारण अज्ञात लोगोंं ने की है.
उदय मुर्मू की हत्या जाहेरघुटू, लोहामालिया और छोटादाधिका की तीन मुहानी पर की गयी है. घटना स्थल पर ही मृतक की साइकिल पड़ी थी. मृतक का एक जूता साइकिल के पास और दूसरे पैर में था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों के साथ उदय की काफी देर तक हत्यारों से मारपीट हुई. इसके बाद हत्यारों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.
बीड़ी और माचिस मिली. घटना स्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया तो ताड़ पेड़ के पास बीड़ी और माचिस मिली. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उदय मुर्मू छोड़ादाधिका बाजार गया था. घर लौटने के दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने ग्रामीणों को वहां नहीं आने की चेतावनी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement