उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के विरूद्ध निगम का अभियान लगातार जारी है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आज ही शहर के विभिन्न हाट-बाजारों में मुहिम चलाकर 30 किलो से भी अधिक के प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग जब्त किये गये और विक्रेताओं पर जुर्माना भी लगाया गया. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग के उपयोग पर निगरानी रखने में कर्मचारी व अधिकारियों की कमी आड़े आ रही है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इसके लिए निगम छापामारी मुहिम के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के मार्फत प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके तहत आठ दिसंबर यानी मंगलवार को स्थानीय बाघाजतिन पार्क से अपराह्न तीन बजे शहर में सचेतनता पदयात्रा निकाली जायेगी. इस पदयात्रा में सभी राजनैतिक पार्टियों, सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, बुद्धिजीवियों, व्यापारियों, स्कूली विद्यार्थियों एवं हर स्तर के आम नागरिकों को भी शिरकत करने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक-कैरी बैग का उपयोग पूरी तरह बंद हो इसके लिए निगम व्यापारिक संगठनों फोसिन, मर्चेंट्स एसोसिएशन व समस्त मार्केट कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ भी इसी हफ्ते मीटिंग करेगी.