9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख मतदाता डालेंगे वोट

तृतीय चरण का मतदान आज मतदानकर्मी पहुंचे अपने-अपने बूथों पर , डीसी-एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से होगा. मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं.तृतीय चरण में […]

तृतीय चरण का मतदान आज मतदानकर्मी पहुंचे अपने-अपने बूथों पर , डीसी-एसपी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
सिमडेगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से होगा. मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मी अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं.तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में मतदान होगा. उक्त दोनो प्रखंडों में मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है.
तृतीय चरण में एक लाख चार हजार 997 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान कर्मियों , सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया था. शुक्रवार को सभी मतदान कर्मियों को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में वाहन उपलब्ध कराया गया. जहां से सभी कर्मी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.
यहां पर एसडीओ दिलेश्वर महतो , सीओ संजय कुमार सिंह आदि ने मतदान कर्मियों को केंद्र तक भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मतदान को लेकर उपायुक्त विजय कुमार सिंह , एसपी राजीव रंजन सिंह व प्रेक्षक एके रतन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. तृतीय चरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं.एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि लोग भयमुक्त हो कर मतदान करें. कोई भी परेशानी होने पर पुलिस को सूचना दें.
दोनो प्रखंड में हैं कुल 104997 मतदाता : द्वितीय चरण में कुल एक लाख चार हजार 997 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 53664 पुरुष एवं 51333महिला मतदाता शामिल हैं. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा प्रखंड में 47723 मतदाता हैं. इसमें 24150 पुरुष एवं 23564 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं बानो प्रखंड में कुल 57274 मतदाता हैं. इसमें 29505 पुरुष एवं 27769 महिल मतदाता शामिल हैं.
सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम
तृतीय चरण के मतदान हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मतदान कर्मियों की सुरक्षा के अलावा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सीआरपीएफ के चार, जैप के दो एवं झारखंड जगुआर के चार कंपनियों को तैनात किया गया है.
इसके अलावा जिला पुलिस बल के पांच सौ पुलिस कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा नियुक्त दो सूपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 40 मोटरसाइकिल में सवार जवान क्षेत्र का गश्त करते रहेंगे.क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी भी मोटरसाइकिल में सवार जवानों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहेंगे.
304 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
तृतीय चरण के मतदान के लिए कुल 304 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.सभी मतदान केंद्र हेतु मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रत्येक बुथ में चार मतदान कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है.प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा प्रखंड में 142 एवं बानो प्रखंड में 162 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.दोनो प्रखंड के मतदान केंद्रों पर कुल 1216 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कोलेबिरा प्रखंड में 568 एवं बानो प्रखंड में 468 मतदान कर्मियों को लगाया गया है.
130 बूथ अतिसंवेदनशील
कोलेबिरा प्रखंड में 130 बूथों को अति संवेदनशील, 67 बूथों को संवेदनशील एवं 24 बूथ को सामान्य बुथ के रूप में चिह्नित किया गया है.प्रखंड क्षेत्र के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड में 53 बुथों को अति संवेदनशील, 36 बूथ को संवेदनशील एवं 12 बूथ को सामान्य, बानो प्रखंड में 77 बूथों को अति संवेदनशील, 31 बूथों को संवेदनशील एवं 12 बूथों को सामान्य बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है.
26 कलस्टर एवं 49 सेक्टर बनाये गये हैं
तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने एवं मतदान कर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 26 कलस्टर एवं 49 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टर एवं सेक्टर पर पुलिस पदाधिकारियों , दंडाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंडवार आंकड़े के मुताबिक कोलेबिरा प्रखंड में 11 कलस्टर एवं 23 सेक्टर एवं बानो प्रखंड में 15 कलस्टर एवं 26 सेक्टर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें