Advertisement
घायल बच्चों का इलाज सिलीगुड़ी में जारी
किशनगंज : गुरुवार को रामपुर पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना में घायल हुए सेंट जेवियर्स स्कूल के घायल बच्चों का इलाज सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है. किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया […]
किशनगंज : गुरुवार को रामपुर पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना में घायल हुए सेंट जेवियर्स स्कूल के घायल बच्चों का इलाज सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होम में चल रहा है. किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती घायल बच्चों में कई बच्चों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. घायलों में फरहीन रजा पिता शाहजन रजा, विवेक चौधरी, नितेश दोनों पिता ओपेन चौधरी सिलीगुड़ी स्थित डा चांग के नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.
वहीं सुशांत दास पिता मंटू लाल दास, रजत चौधरी पिता रंजीत चौधरी एवं सुष्मिता सरकार पिता दिलीप सरकार इन तीनों बच्चों का इलाज आनंद लोक नर्सिंग होम में चल रहा है. इसके अलावे शफाद हुदा पिता समशुल होदा का इलाज वर्दमान रोड स्थित डा मलय चक्रवर्ती के यहां देख रेख में चल रहा है. वहीं घायल बच्चों को देखने के लिए परिजन व उनके शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement