विश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के तहत श्री सिंह शुक्रवार को पंजरी, नवगढ़ा, सेमरी, अंटरीया सहित कई गांवों में गये. ग्रामीणों से विकास के नाम पर समर्थन मांगते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि पांच वर्ष से विकास की गति रुकी हुई है.
विकास के लिए बदलाव बेहद जरूरी है. पंचायत के नेतृत्वकर्ता को जब बदला जायेगा, तभी विकास का सपना साकार हो पायेगा. जनसंपर्क अभियान में संजय सिंह के साथ विपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरवोदेश्वर सिंह, विष्णुदयाल सिंह, महेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
जनता का मिल रहा है समर्थन : सुमित्रा सिंह
विश्रामपुर (पलामू) : तोलरा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही भाजपा नेत्री सुमित्रा सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सुमित्रा सिंह ने शुक्रवार को शंखा व कधवन गांवों में जाकर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की. सुमित्रा सिंह ने कहा कि जात–पात व धर्म–संप्रदाय की बात नहीं करती, मैं तो सिर्फ विकास की बात करती हूं. पंचायत के पूर्ण विकास का सपना लेकर चुनाव में उतरी हूं. उन्होंने दावा किया कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. जिससे मेरी जीत पक्की लग रही है.
नहीं होगा किसी के साथ अन्याय : विनय दुबे
विश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत आज वे सेमरी, पंजरी, नवडीहा व बरीगावां गांव में जाकर लोगों से रू-ब-रू हुए. श्री दुबे ने विकास के मुद्दे पर मतदाताओं से समर्थन करने की अपील की. ग्रामीणों नें विनय दुबे से वृद्धावस्था पेंशन व इन्दिरा आवास जैसी योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की. इस पर श्री दुबे ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. जनसंपर्क अभियान में विनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋशिकेष दुबे, भाौकत अंसारी, रामाषीश दुबे, विक्की दुबे, सुदामा पासवान सहित कई लोग भाामिल थे.
बात सिर्फ विकास की होनी चाहिए : मंजू देवी
विश्रामपुर (पलामू). पंजरी कला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रही मंजू देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के तहत मंजू देवी आज नवगढ़ा, सेमरी, अंटरीया व पंजरी गांव में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
मंजू देवी ने कहा कि आरोप–प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहती, लेकिन पिछले पांच साल में विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है. लेकिन अब ठग राज खत्म होना चाहिए. अब सिर्फ विकास की बात होनी चाहिए. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ संपूर्णानंद सिंह, ज्योति देवी, संतरा देवी, कलावती देवी, शीला देवी, बॉबी सिंह सहित कई लोग शामिल थे.