10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के 175 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

बिहारशरीफ : शहर के 175 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए नगर निगम द्वारा स्थानों का चयन किया जायेगा. स्मार्ट स्मार्ट को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डीएम त्याग राजन की अध्यक्षता में हरदेव भवन में आयोजित बैठक में शहर के 90 फीसदी […]

बिहारशरीफ : शहर के 175 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए नगर निगम द्वारा स्थानों का चयन किया जायेगा. स्मार्ट स्मार्ट को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
डीएम त्याग राजन की अध्यक्षता में हरदेव भवन में आयोजित बैठक में शहर के 90 फीसदी लोगों ने सीसीटीवी लगाने के प्रपोजल पर अपनी सहमति दी. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल को अंतिम रूप दिये जाने के लिए नागरिकों व अफसरों के बीच मैराथन बैठक गयी. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल को अंतिम रुप रेखा दिया गया.
बैठक में डीएम डाॅ त्याग राजन ने कहा कि स्मार्ट सिटी पर काफी मेहनत की गयी है. स्मार्ट सिटी बनने से लोगों को बेहद फायदा होगा. शहर में सीसीटीवी लगने से अपराधियों को पकड़ने से लेकर हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती हैं. बैठक में मेयर सुधीर कुमार नगर आयुक्त कौशल कुमार,उपमेयर शंकर कुमार,शहर के चिकित्सक समाजसेवी,बुद्विजीवी,पूर्व उपमेयर नदीम जफर,वार्ड पार्षद पवन कुमार,मिठु कुमार आदि मौजूद थे.
ग्रीन फील्ड के तहत नालंदा तक शहर का होगा विकास:
स्मार्ट सिटी के प्रपोजल को अंतिम रूप दे दिया गया है. पचास हजार लोगों से राय ली गयी थी. इसमें से 90 फीसदी लोगों ने राय दिया कि ग्रीन फील्ड के तहत बिहारशरीफ से नालंदा तक शहर का विस्तार किया जायेगा. साथ ही,लखरावा व पचौ़ड़ी पंचायत के गांवों को भी शामिल किया जायेगा.
स्मार्ट सिटी की दौड़ में बिहारशरीफ 11 वे स्थान पर :
स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में जगह मिलने पर पहले साल से ही फंड मिलने लगेंगे. इसके लिए व्यापक तैयारी भी कर ली गयी है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी की होड़ में देश के 98 नगर निगम शामिल है. हाल में ही कंसलटेंट के आधार पर की गयी रैकिंग में बिहारशरीफ 11 वे स्थान हैं.
फंडिग की व्यवस्था लिए किया जा रहा प्रयास:
स्मार्ट सिटी के लिए फंड की व्यवस्था करने का प्रयास नगर निगम द्वारा की जा रही है. मेयर सुधीर कुमार, नगर आयुक्त कौशल कुमार व उपमेयर शंकर कुमार ने बताया कि फंड के लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है. इसके लिए विदेशी एजेंसियों से मदद लेने की योजना है.इस प्रस्ताव पर नगर निगम के आला अधिकारियों के पास भेजा जायेंगा. विभाग से सहमति मिलने पर लोगों से संपर्क की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें