9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर व जीप की टक्कर में नौ लोग घायल

डुमरांव़ : शुक्रवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज की सड़क पर यात्रियों से भरी जीप व ट्रैक्टर की टक्कर में नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया़ घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ट्रैक्टर को अपने […]

डुमरांव़ : शुक्रवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज की सड़क पर यात्रियों से भरी जीप व ट्रैक्टर की टक्कर में नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया़
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया. सभी जख्मी नया भोजपुर के व्यवसायी दिलीप वर्मा की भतीजी की शादी में शामिल होने के बाद रोहतास के बिक्रमगंज अनुमंडल से वापस लौट रहे थे़ घटना को लेकर बताया जाता है कि दो नवंबर को श्री वर्मा की भतीजी की शादी नया भोजपुर गांव में संपन्न हुई.
नया भोजपुर निवासी दिलीप बिक्रमगंज में अपना कारोबार करते हैं. शादी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को जीप द्वारा अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ वापस लौट रहे थे, तभी डीके कॉलेज के समीप तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें नौ महिला व पुरुष जख्मी हो गये. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि वाहनचालक सह मालिक नया भोजपुर के वशिष्ठ यादव के रूप में पहचाना गया है, जिसकी खोज में पुलिस लगी है़
यमुना चौक पर टेंपों पलटा चालक जख्मी : बक्सर. गुरुवार की रात यमुना चौक पर एक खाली टेंपों पलट गया. टेंपों पर कोई यात्री सवार नहीं था, बल्कि ड्राइवर ही था, जिसे हल्की चोट लगी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. घायल ड्राइवर सोहनीपट्टी का रहनेवाला मो. रजा बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें