Advertisement
नियमों के पालन से मिलेगी जाम से मुक्ति
छपरा (सदर) : जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा छपरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पांच दिसंबर को कुछ वाहन चालकों, व्यावसायिक व सामाजिक संगठन के साथ बैठक बुलायी गयी है. इसमें शहर को हर रोज जाम से जूझने से निजात दिला कर आम जनों के लिए शहर का भ्रमण आसान करने […]
छपरा (सदर) : जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा छपरा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पांच दिसंबर को कुछ वाहन चालकों, व्यावसायिक व सामाजिक संगठन के साथ बैठक बुलायी गयी है. इसमें शहर को हर रोज जाम से जूझने से निजात दिला कर आम जनों के लिए शहर का भ्रमण आसान करने की रणनीति बनेगी.
ऐसी स्थिति में आम लोगों का कहना है कि बैठकें तो पूर्व में भी हुईं, परंतु अधिकतर बैठकों में लिये गये निर्णय पर अमल करने से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी व कर्मी उसे कार्य रूप देने की जरूरत नहीं समझते. यही नहीं, कथित मिलीभगत के कारण भी मुख्य मार्गों पर व्यवसाय करने या मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर जाम लगाने की प्रवृत्ति पर रोक नहीं लगाते हैं.
शहर में तीन वर्ष पूर्व लागू किये गये वन वे ट्रैफिक सिस्टम को भी सबसे ज्यादा रसूखदार नागरिक व अधिकतर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा तोड़ा जाता है. वैसी स्थिति में ड्यूटी में खड़ी ट्रैफिक पुलिस भी जाने अनजाने में कुछ खास नहीं कर पाती, यदि प्रशासन शहर में जाम की समस्या से तत्काल निजात पाना चाहता है, तो कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं पर ध्यान देना होगा, जो जाम में मुख्य भूमिका निभाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement