289 शिक्षक बने प्रधानाध्यापकशिक्षकों में खुशीडीइओ कार्यालय ने प्रोन्नति पानेवाले शिक्षकों की सूची जारी कीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षक संगठनों द्वारा किये गये संघर्ष के बाद हाइकोर्ट के फैसले ने शिक्षकाें को खुश होने का अवसर दे दिया. हाइकोर्ट पटना के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) कार्यालय ने एक दिसंबर को प्रोन्नति पानेवाले 289 शिक्षकों की सूची जारी कर दी. यह सूची 31 दिसंबर 2013 को आधार मान कर बनायी गयी है. सूची के प्रकाशित होने के साथ ही प्रोन्नति पानेवाले शिक्षक प्रधानाध्यापक बन गये. इस पहल पर बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी जाहिर करते हुए इसे संघ व संघर्ष करनेवाले शिक्षकों की जीत बताया. पहल का किया गया स्वागतबिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता की अध्यक्षता में कचहरी परिषद में बैठक की गयी. बैठक में 289 शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधानाध्यापक बनाये जाने की पहल का स्वागत किया गया. श्री गुप्ता ने कहा कि 15 जनवरी 2013 के बाद स्नातक वेतनमान में योेगदान करनेवाले और प्रात:कालीन सत्र में विभागीय अनुमति प्राप्त कर योग्यता विस्तार करनेवाले शिक्षकों की प्रोन्नति विभागीय पेंच में फंसा हुआ है. अब संगठन आवश्यक सलाह लेकर इस मामले पर संघर्ष करेगा. बैठक के जरिये प्रोन्नति से वंचित 16 शिक्षकों की मांग को लेकर संघ ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भागलपुर को अपीलीय आवेदन दिया. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप रविदास, सुमन कुमारी, मो गौस रब्बानी, वरीय उपाध्यक्ष विनय भूषण भारती, उप प्रधान सचिव अनोज कुमार रजक, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, कार्यालय सचिव प्रशांत कुमार, चक्रधर मंडल, प्रशांत कुमार सिंह, ब्रह्मदेव रविदास, अनुज रजक, मोहरील राम, परमानंद चौधरी की मौजूदगी रही.
289 शक्षिक बने प्रधानाध्यापक
289 शिक्षक बने प्रधानाध्यापकशिक्षकों में खुशीडीइओ कार्यालय ने प्रोन्नति पानेवाले शिक्षकों की सूची जारी कीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षक संगठनों द्वारा किये गये संघर्ष के बाद हाइकोर्ट के फैसले ने शिक्षकाें को खुश होने का अवसर दे दिया. हाइकोर्ट पटना के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) कार्यालय ने एक दिसंबर को प्रोन्नति पानेवाले 289 शिक्षकों की सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement