10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती

विकास योजनाओं को पटरी पर लाना बड़ी चुनाैती – संजय अग्रवाल होंगे पटना के 82वें डीएम, कल लेंगे कलेक्ट्रेट में पदभारसंवाददाता, पटना सरकार ने संजय अग्रवाल को एक बार फिर पटना के डीएम का पद सौंपा है. आज वे कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण कर लेंगे. पटना के 82वें डीएम बनने वाले संजय अग्रवाल से सरकार […]

विकास योजनाओं को पटरी पर लाना बड़ी चुनाैती – संजय अग्रवाल होंगे पटना के 82वें डीएम, कल लेंगे कलेक्ट्रेट में पदभारसंवाददाता, पटना सरकार ने संजय अग्रवाल को एक बार फिर पटना के डीएम का पद सौंपा है. आज वे कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण कर लेंगे. पटना के 82वें डीएम बनने वाले संजय अग्रवाल से सरकार को उम्मीद है कि वे पटना को विकास के पैमाने पर फिर से अग्रणी बनायेंगे, जिसकी हालत अभी काफी खराब है. अभी पटना में न तो विकास की योजनाएं ठीक से संचालित हो रही हैं और न ही यह किसी पैमाने पर राज्य में अगुआ ही बन सका है. यहां के डीएम को मुख्यत: प्रोटोकॉल में फंसा हुआ एक अधिकारी समझा जाता है, जो सरकारी कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन करने में मशगूल रहता है. विकास की प्राथमिकताओं का क्रम कई स्तरों पर खंडित रहने के कारण योजनाओं की बुरी गत रहती है. अब ऐसे में संजय अग्रवाल दोबारा इस पद पर आसीन हो रहे हैं. सरकार उनसे चाहती होगी कि वे पटना को बेहतर बनाएंगे. इस कारण उनके कार्यकाल को आनेवाले दिनों में पैनी नजरों से देखा जायेगा. क्या है चुनौतियां? – आरटीपीएस सेवाओं को पटरी पर लाना, सूबे में तीसवें स्थान पर है जिला – शहर में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना, सेवाएं हैं बदतर – प्राइवेट अस्पताल-स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाना, कोई रेगुलेशन नहीं – मनरेगा, आदर्श ग्राम जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन, पटरी से उतरी है योजना – कलेक्ट्रेट का नया भवन बनाने की दिशा में कदम उठाना, जर्जर है कलेक्ट्रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें